उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ चुका है। खबर है कि अक्टूबर के बाद निकाय चुनाव किए जाने है। इसकी घोषणा होने से पहले ही राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। एक ओर महायुति विपक्ष की पार्टी को खाली करने में लगी हुई है। तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष मराठी अस्मिता के साथ चुनाव में लड़ने की रणनीति तैयार कर रहा है।
इस बीच उद्धव ठाकरे का दिल्ली दौरा भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे आज यानी 6 अगस्त से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। कुछ दिन पहले ही शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने इस खबर पर मुहर लगाई थी। संजय राउत ने जानकारी दी थी कि, इंडिया ब्लॉक की बैठक के लिए राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को खास न्यौता भेजा है। इसके चलते उद्धव ठाकरे 6,7 और 8 अगस्त को दिल्ली दौरे पर रहेंगे।
दिल्ली में उद्धव ठाकरे इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की खास दिलचस्पी देखी गई थी। इसलिए ऐसी चर्चाएं है कि इंडिया ब्लॉक की इस बैठक में आने वाले निकाय चुनाव को लेकर रणनीति पर बात हो सकती है। इस दौरान महायुति को मात देने के लिए इंडिया ब्लॉक मिलकर बड़ी रणनीति तैयार कर सकता है।
वहीं दूसरी ओर संजय राउत ने एक खबर से सनसनी फैला दी है। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी और मनसे राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव ‘निश्चित रूप से’ साथ मिलकर लड़ेंगी। दिल्ली में जब राज्यसभा सदस्य राउत से शिवसेना यूबीटी और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए एकसाथ आने की संभावना के बारे में पूछा, तो उन्होंने हां में जवाब दिया।
यह भी पढ़ें – नहीं बढ़ेगा पानी का बिल! बढ़े हुए क्षेत्र का टैक्स रद्द, CM फडणवीस ने दी सहमति
उन्होंने कहा, ‘अवश्य, दोनों ठाकरे परिवार एकसाथ इस पर चर्चा करेंगे।’ मुंबई निकाय चुनाव और अन्य नगर निकायों के चुनाव आगामी महीनों में होने वाले हैं। राउत ने कहा कि चचेरे भाइयों के बीच सुलह के बाद से शिवसेना यूबीटी और मनसे के कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि गठबंधन मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, ठाणे और कल्याण-डोंबिवली के नगर निकायों में बहुमत हासिल करेगा।