लक्ष्मण हाके और सुप्रिया सुले (सौ. सोशल मीडिया )
Laxman Hake Allegation On Sharad Pawar: राज्य में महानगरपालिका चुनाव के बाद राजनीतिक समीकरणों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
OBC नेता लक्ष्मण हाके ने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाएगा, जबकि पार्टी विधायक रोहित पवार को राज्य मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
पुणे में मीडिया से बातचीत के दौरान हाके ने कहा कि पुणे की राजनीति में अजित पवार का दबदबा आगे भी बना रहेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पवार परिवार के सभी सदस्य आपस में मिले हुए हैं और आने वाले समय में राज्य यह साफ तौर पर देखेगा कि दोनों पवार कभी अलग नहीं थे।
लक्ष्मण हाके ने अजित पवार को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद वह फिर से सुबह निकलेंगे, खाली प्लॉट तलाशेंगे और बेहद कम कीमत पर उन्हें अपने कब्जे में कर लेंगे। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि पूरा पवार परिवार बड़े उद्योगपतियों, जिनमें अदाणी जैसे कारोबारी शामिल हैं, से जुड़ा हुआ है।
शरद पवार को लेकर हाके ने कहा कि उनके कहने और करने में फर्क है। उन्होंने आरोप लगाया कि शरद पवार राज्य में बीजेपी को ज्यादा महत्व नहीं देते, लेकिन सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में रहते हैं।
ये भी पढ़ें :- 50 करोड़ के लोन फ्रॉड में ED की कार्रवाई, TGBL के CEO प्रतीक कनकिया गिरफ्तार
हाके के इन बयानों के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और आने वाले चुनावी नतीजों के बाद सत्ता की तस्वीर पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।