एफआईआर (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: कांदिवली पूर्व के रामगढ़ इलाके में पानी के पाइप तोड़े जाने को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक मारपीट और खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है।
मारपीट के बीच बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय रहिवासियों पर भी पत्थरों से हमला किया गया। इस झड़प में 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा, १ वर्षीय बच्चा तथा दो महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए हैं। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
कुरार पुलिस ने मामले को ‘सामान्य धाराओं के तहत क्रॉस एफआईआर के रूप में दर्ज किया है। संजय जायस्वाल को शिकायत पर पुलिस ने प्रमोद शिगम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं प्रमोद शिगम की शिकायत पर अक्षय, गोविंद, शैलेष व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर हुई है। हालांकि बीच-बचाव करने गई महिलाओं और बच्चों की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में वायु गुणवत्ता निगरानी बढ़ेगी, बीएमसी लगाएगी 5 नए सीएएक्यूएमएस स्टेशन
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों ने पुलिस से कड़े कदम उठाने तथा गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे विवाद गंभीर हिंसा का रूप न ले सके।