'जॉय मिनी ट्रेन' (Image- Social Media)
Mumbai News: पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई ने बुधवार को सरकारी आवास मेघदूत पर ‘जॉय मिनी ट्रेन’ शुरू करने के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि सरकार राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।
इस मौके पर उन्होंने दो ‘जॉय मिनी ट्रेन’ – महाबलेश्वर-तापोला, कोयनानगर-नेहरू नगर – शुरू करने के संबंध में एक पूर्ण प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।
मंत्री देसाई ने कहा कि देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें कम समय में पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने वाली ‘जॉय मिनी ट्रेन’ एक अत्यंत लोकप्रिय पहल है। इस पहल को राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर शुरू किया जाना चाहिए। माथेरान की तर्ज पर राज्य में यह उपक्रम शुरू करने के लिए सभी स्थानीय विभिन्न लाइसेंस प्राप्त करने, सभी तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ इस उपक्रम से होने वाले वित्तीय लाभ की जांच करने के बाद इस उपक्रम का प्रस्ताव तैयार किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- ‘गंवार हो, तभी बॉर्डर पर हो…’, HDFC बैंककर्मी ने किया सैनिक का अपमान, AUDIO सुनकर खौल उठेगा खून
उन्होंने आगे कहा कि इस उपक्रम को कम लागत में अत्यंत आकर्षक तरीके से कैसे शुरू किया जा सकता है, यह विभाग सुनिश्चित करे। इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. अतुल पाटने, पर्यटन निदेशक डॉ. बी.एन. पाटिल, महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नीलेश गतने भी उपस्थित थे।