दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मुंबई में सियासी बवाल!
Mumbai News: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने एक वीडियो बम फेंका है। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने के खिलाफ आवाज उठाते हुए उद्धव ठाकरे की पार्टी ने बालासाहेब ठाकरे का एक पुराना वीडियो जारी किया है, जिसमें वे यह कह रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए।
शुक्रवार को एक दिन पहले, उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि खून और पानी कभी एक साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट और खून कैसे एक साथ बह सकते हैं? खेल और युद्ध को एक साथ कैसे खेला जा सकता है? उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने देशभक्ति को एक व्यापार बना दिया है। अब मैच से पहले दुबई में, उद्धव ठाकरे की पार्टी ने यह पुराना वीडियो जारी किया है।
भारत पाकिस्तान क्रिकेट सामन्यांना स्पष्ट विरोधच!
– वंदनीय हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख श्रीमान बाळासाहेब ठाकरे pic.twitter.com/bSU2eL2COl— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) September 14, 2025
उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) पाकिस्तान के साथ इस मैच का कड़ा विरोध कर रही है। बालासाहेब ठाकरे का पुराना वीडियो रिलीज करने के साथ ही रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘सिंदूर’ लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यूबीटी के नेताओं ने सोनी लाइव को पत्र लिखकर इस मैच का प्रसारण रोकने की मांग की। यह पत्र पार्टी नेता आनंद दुबे ने सोनी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड को भेजा है।
शिवसेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ताओं ने भी सिंदूर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सेना पर हमले की साजिश! महाराष्ट्र में पकड़ा गया 2 लाख का इनामी नक्सली, मचा हड़कंप
आनंद दुबे के पत्र के अनुसार, पार्टी ने कहा कि वे सोनी पिक्चर्स से दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच के सीधे प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपील करते हैं। उनका कहना है कि इस मैच का प्रसारण भारत में नहीं होना चाहिए। इस पत्र के जरिए पार्टी ने शीघ्र और सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई है।