भारत-पाक मैच (Image- Social Media)
Mumbai News: भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल को लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के पीवीआर सिनेमाघरों में यह मैच लाइव नहीं दिखाया जाएगा। पीवीआर की ओर से सिनेमाघरों में मैच के सीधा प्रसारण की योजना बनाई गई थी। लेकिन शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने इसका कड़ा विरोध किया था।
राउत ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा था, “यह तो नीचता की सभी सीमाएं पार कर गई है। क्या PVR में ‘P’ का मतलब पाकिस्तान है? ये PVR वाले पूरे देश में भारत-पाक मैच का सीधा प्रसारण करने जा रहे हैं। इतनी हिम्मत और बेहयाई आती कहां से है?”
पीवीआर को निशाना बनाते हुए राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा था। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पहले से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध करती आई है। ठाकरे ने पहले भी कहा था, “खून और खेल एक साथ कैसे चल सकते हैं?”
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भारत-पाक फाइनल को पीवीआर में दिखाने के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “सोनम वांगचुक को पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति के आरोप में देशद्रोही बता कर गिरफ्तार किया गया, तो अब उसी तर्क के अनुसार इन हरामखोर PVR वालों को भी अरेस्ट करो। फडणवीस जी, क्या आपके पास इतनी हिम्मत है?”
उन्होंने आगे कहा, “भारत-पाक मैच खेलना, करवाना, दिखाना या देखना—ये सब पुलवामा में अपने पति को खो चुकी वीरांगनाओं का अपमान है। ये राष्ट्रद्रोह है। आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते।”
संजय राउत ने अब एक एक्स पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए दावा किया है कि पीवीआर ने फाइनल मैच के प्रसारण का निर्णय वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि उनके प्रतिनिधि पीवीआर मैनेजमेंट से मिले थे और उन्हें साफ कर दिया गया कि अगर मैच दिखाया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- दाऊद से लड़कर बने ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’…अब BMC चुनावों में बिगाड़ेंगे गणित, जानें मुंबई का ‘डैडी’ प्लान
राउत ने कहा कि देशभर में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील माहौल में पाकिस्तान से मैच खेलना कोई सम्मानजनक बात नहीं है, बल्कि यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब मामला आतंकवाद का हो, तब देश की जनता पाकिस्तान से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं चाहती।