अकोला स्टेशन पर भारत अमृत रेल का भव्य स्वागत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से केंद्र सरकार ने देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए भारत की वैश्विक पहचान मजबूत की है। इसी दिशा में भारत की निर्यात क्षमता को दर्शाने वाली भारत अमृत रेल का शुभारंभ हुआ है, जो राज राजेश्वर नगरी अकोला से होकर गुजरती है और अकोला स्टेशन पर इसका ठहराव होने पर सांसद अनूप धोत्रे ने गर्व व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह रेल भारत की इंजीनियरिंग और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रतीक है। सूरत से ओडिशा तक सात राज्यों को जोड़ने वाली यह 1700 किमी लंबी पहली भारत अमृत रेल जब अकोला स्टेशन पर पहुंची, तब भारतीय जनता पार्टी की ओर से उसका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अकोला पूर्व के विधायक व भाजपा प्रदेश महासचिव रणधीर सावरकर ने की। प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में विधायक वसंत खंडेलवाल, भाजपा महानगराध्यक्ष जयंत मसने, पूर्व महापौर विजय अग्रवाल, उमेश मालू, एड. सुभाष सिंग ठाकुर, माधव मानकर, अंबादास उमाले, सजय गोटफोडे, एड।देवाशीष काकड, मनीष गावंडे, पवन महाले, विवेक भरणे, अनीता चौधरी, विद्याधर राव, रेलवे अधिकारी गीते, स्टेशन मास्टर कवडे, गिरीश जोशी शामिल थे।
इस अवसर पर विधायक रणधीर सावरकर ने कहा कि सांसद अनूप धोत्रे की सतत सक्रियता से अकोला स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव प्राप्त हुआ है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से संपर्क कर यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयास किए हैं। उनके प्रयासों से जिले के कई केंद्र सरकार से जुड़े मुद्दों का समाधान संभव होगा।
ये भी पढ़े: छोटा पुल वैनगंगा के पानी में डूबा, नाले पर पानी, खमारी-भिलेवाड़ा मार्ग बंद
कार्यक्रम में बंडू चौधरी, नितिन राऊत, राजेश चौधरी, संदीप गावंडे, तुषार भिरड, अतुल अग्रवाल, डॉ. शंकरराव वाकोडे, योगेश गोतमारे, गोपाल मोहोड, डॉ.अमित कावरे, संतोष पांडे, विकी ठाकुर, शिवलाल इंगले, प्रकाश घोगलिया, रमेश करिहार, रमेश अलकरी, कृष्णा पांडे, सचिन देशमुख, अमोल क्षीरसागर, जाकीर खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस समय रेलवे स्टेशन परिसर भारत माता की जय, जय श्रीराम, हर हर महादेव, वंदे मातरम जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा था।