रऊफ के खिलाफ बुमराह का जश्न (Image- Social Media)
Bumrah Viral Video: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और सभी फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि, इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की रही। बुमराह ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद बुमराह ने रऊफ के विवादित हरकत का करारा जवाब अपने शानदार सेलिब्रेशन से दिया। मैच में बुमराह का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
दरअसल, हारिस रऊफ की विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने जो इशारा किया, उसकी शुरुआत सुपर-4 राउंड के भारत-पाक मुकाबले में रऊफ ने ही की थी। उस समय भारत की पारी के दौरान रऊफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, जहां कुछ फैंस ने उन्हें विराट कोहली के नाम से चिढ़ाने की कोशिश की थी। इसके जवाब में हारिस रऊफ ने क्रिकेट फैंस के सामने फाइटर जेट्स के क्रैश का इशारा दिया था। हालांकि, बाद में आईसीसी ने इस अभद्रता को लेकर हारिस रऊफ को 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया था।
वहीं, आज फाइनल मुकाबले के दौरान बुमराह ने उसी तरह का इशारा हारिस रऊफ को बेल्ड करने के बाद किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bumrah celebration against Rauf
Owned that mulla.
Showed him how rafales destroyed porki bases. 🔥🔥
Gand mara mc rauf teri maa ki chut pic.twitter.com/2H5LBlXdmm — Wbg Suk (@SukkkWBG) September 28, 2025
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान की अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को मजबूर पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और फखर जमान की जोड़ी ने तेज और मजबूत शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। साहिबजादा फरहान 38 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। भारत के खिलाफ यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था। फखर जमान 35 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें- एशिया कप के फाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या टीम से हुए बाहर
इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिका। दोनों के आउट होते ही जैसे विकेटों की झड़ी लग गई। पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।