जान से मारने की धमकियों पर संजय राउत का करारा जवाब (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News: शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना शिंदे गुट से मिल रही धमकियों का करारा जवाब दिया। संजय राउत ने कहा कि वह एक सच्चे शिवसैनिक हैं और किसी से नहीं डरते। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में नेताओं के बेतुके बयानों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब संजय राउत से ठाणे दौरे और धमकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘जब मुझे ईडी और अमित शाह से धमकियाँ मिलीं, तो मैं भागा नहीं, बल्कि जेल गया।’
वह कल रात पुलिस थाने गए और कहा कि वह शिंदे गुट की चुनौती स्वीकार कर रहे हैं। मैं शिवसेना नेता हूँ। मैं अकेले यात्रा करता हूँ। मेरे साथ कोई सरकारी पुलिस बल या गाड़ियों का बेड़ा नहीं है। संजय राउत ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने वालों के बारे में कहा, ‘वे आनंद दिघे को समझ नहीं पाए या उन्हें पता ही नहीं था। उनके नेता एकनाथ शिंदे ने वह फिल्म बनाई, उसमें 90 प्रतिशत बातें झूठी और फर्जी हैं।’
उन्होंने प्रताप सरनाईक के बयान का भी हवाला दिया, उन्होंने कहा, ‘प्रताप सरनाईक ने बयान दिया था कि एकनाथ शिंदे ने राजन विचारे नाम के पत्थर पर सिंदूर फांसा। फिर प्रताप सरनाईक नाम के पत्थर पर सिंदूर किसने लगाया? उद्धव ठाकरेने…’
उन्होंने आगे कहा कि, “प्रताप सरनाईक कई पार्टियों में शामिल होने के बाद शिवसेना में विधायक और मंत्री बनने आए थे। ईडी के छापे के बाद वे भाग गए। यही उनका इतिहास है। उन्हें राजन विचारे के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा।
इस बीच, राज्य के नेताओं के बयानों के स्तर के बारे में पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि यह सब फडणवीस की टीम है। पडलकर उनके समर्थन के बिना ऐसे बयान नहीं देंगे। संजय राउत ने यह भी कहा कि नारायण राणे के बेटे ने एक-दूसरे को बाप कहने का सिलसिला शुरू किया।