मुंबई में शोरूम में लगी आग (कंसेप्ट फोटो)
मुंबई: मुंबई में आज पेडर रोड पर स्थित एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई। आग लगने के बाद तुरंत दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जो कि शोरूम में फैल गई। इस समय ऊपर की बिल्डिंग में करीब 24 लोग थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मुंबई के पेडर रोड पर स्थित एक कपड़े के शोरूम में लगी आग की घटना पर डिवीजनल फायर ऑफिसर ईबी माटले ने जानकारी दी। डिवीजनल फायर ऑफिसर ईबी माटले ने बताया, “आज सुबह करीब 6.30-7 बजे यहां आग लग गई। दुकान के अंदर बहुत धुआं था। जो लोग दुकान के ऊपर की मंजिलों पर रह रहे थे और नीचे नहीं आ सके, उन्हें छत पर ले जाया गया। पालतू जानवरों को भी सुरक्षित बचा लिया गया है। कुल 24 लोगों, दो कुत्तों और एक बिल्ली को भी बचाया गया है। अब स्थिति सामान्य है।”
#WATCH Mumbai | On a fire incident in a clothes showroom on Peddar Road, Divisional Fire Officer EB Matle says, " A fire broke out here around 6.30 am-7 am today. There was a lot of smoke inside the shop. People who were staying on the floors above the shop and could not come… https://t.co/b0E3Q7MN8v pic.twitter.com/UyhuWmXSmK
— ANI (@ANI) May 5, 2025
घटना का पता चलते ही महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मुंबई के पेडर रोड पर लगी आग की घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, “आज सुबह करीब 6.30-7 बजे सुख शांति बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस बिल्डिंग में कई बुजुर्ग लोग रहते हैं, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।”
#WATCH | On the fire incident on Peddar Road, Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha says, “A fire broke out in Sukh Shanti building around 6.30am-7 am today due to a short circuit. There are many senior citizens in this building who have been evacuated. The cause of the fire… pic.twitter.com/YOSP69HLRr
— ANI (@ANI) May 5, 2025
नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि छह मंजिला इमारत से आठ लोगों और कुछ पालतू पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग बिजली के तार, बिजली के उपकरणों और शोरूम में रखे कपड़ों के भंडार तक ही सीमित रही और पूरा शोरूम धुएं से भर गया। उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियों और अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और आग बुझाने का अभियान जारी है।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उन्होंने बताया कि पुलिस, नगर निगम के अधिकारी तथा अन्य एजेंसियों के कर्मचारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया कि चूंकि इमारत व्यस्त पेडर रोड पर स्थित है, इसलिए महालक्ष्मी मंदिर जंक्शन से केम्प्स कॉर्नर फ्लाईओवर तक दक्षिण की ओर जाने वाले यातायात पर असर पड़ा है।