गन्ना किसानों के आंदोलन को लगा दाग (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chikkodi Farmers : गन्ने को उचित मूल्य देने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान एक किसान ने सांसद जगदीश शेट्टर के सामने ज़हर पी लिया। यह चौंकाने वाली घटना बेलगाम जिले के गुरलापुर क्रॉस में घटी। ज़हर पीने वाले किसान का नाम लक्कप्पा गुनधर (आयु 30 वर्ष) बताया गया है।
कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्र में पिछले चार-पाँच दिनों से महाराष्ट्र की तरह प्रति टन साढ़े तीन हज़ार रुपये गन्ने का भाव देने की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं। कल ज़िलाधिकारी मोहम्मद रोशन ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर 3200 रुपये प्रति टन दर देने की घोषणा की थी, लेकिन किसान संगठनों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने किसानों से दो दिन का समय मांगा। आज जब बेलगाम के सांसद जगदीश शेट्टर आंदोलन स्थल पर पहुंचे और भाषण दे रहे थे, तभी आंदोलन में बैठे एक किसान ने अचानक ज़हर पी लिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
वहां मौजूद हज़ारों किसानों में हड़कंप फैल गया। ज़हर पीने वाले किसान को तुरंत बाइक से अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस बीच, गन्ने के उचित दाम की मांग को लेकर चिक्कोडी, बेडकिहाल और संकेश्वर के पास भी रास्ता रोको आंदोलन जारी है।
ये भी पढ़े: वाशिम में चिया फसल के दामों में उछाल, किसानों में खुशी की लहर, बुआई क्षेत्र में वृद्धि की संभावना
बता दें कि किसानों की मुख्य मांग गन्ने के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करने की है। वे सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाकर ₹3,500 प्रति टन करने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वर्तमान दर उनकी उत्पादन लागत को पूरा नहीं कर पा रही है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। यह आंदोलन अब केवल किसानों तक सीमित नहीं रहा—बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन इसे और अधिक मज़बूती दे रहा है। बार एसोसिएशन, कन्नड़ समर्थक संगठन, दलित संगठन, धार्मिक नेता और कॉलेज के छात्र भी इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।