मुंबई फर्जी पुलिस का पर्दाफाश (pic credit; social media)
Mumbai Fake Police Exposed: मुंबई में फर्जी पुलिस का असली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। चारकोप पुलिस ने दिल्ली पुलिस का भेष बनाकर आम जनता को ठगने वाले ईरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आहेद जावेदअली जाफरी और काबूल नौशादआली के रूप में हुई है।
डीसीपी संदीप जाधव ने बताया कि आरोपियों के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईकार्ड बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ मुंबई और आसपास के पुलिस स्टेशनों में लगभग 28 से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
चारकोप पुलिस की गश्त के दौरान रात लगभग 11:00 बजे स्वामी समर्थ मंदिर, सेक्टर-09, चारकोप, कांदिवली पश्चिम इलाके में ईरानी गिरोह के 22 बदमाश घूम रहे थे। पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कार्रवाई की और दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया।
स्थानीय कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण ने बताया कि यह कार्रवाई जनता को ठगी और धोखाधड़ी से बचाने के लिए की गई है। पुलिस लगातार इस गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज में लगी हुई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने लोगों को डराने-धमकाने और पुलिस का भेष धारण करके पैसे वसूलने का काम किया। अब पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध पुलिसकर्मी या अजनबी से सावधानी बरतें और तुरंत 100 नंबर पर सूचना दें।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के गिरोह आम जनता के लिए खतरा हैं और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। चारकोप पुलिस ने यह भी कहा कि गिरोह के अन्य सदस्य अब भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
इस कार्रवाई से मुंबई में जनता के बीच सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और पुलिस ने यह दिखा दिया है कि फर्जी पुलिस का कोई भी भेष उनके सामने टिक नहीं सकता।