प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Fake Scientist Arrested In Mumbai: मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (CIU) ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए 60 वर्षीय अख्तर हुसैन कुतुबुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) का वरिष्ठ वैज्ञानिक बताकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि अहमद के पास से एक फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है, जो असली BARC आईडी से काफी हद तक मिलता-जुलता था।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने BARC के नाम पर कई जाली दस्तावेज और प्रमाणपत्र तैयार किए थे। इन नकली कागजातों का इस्तेमाल कर उसने निजी ऑपरेटरों के साथ वित्तीय लेनदेन किए। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी लंबे समय से खुद को वैज्ञानिक बताकर प्रभावशाली लोगों और संस्थाओं को गुमराह करता रहा है।
मुंबई पुलिस ने अहमद को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई केंद्रीय जांच एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की टीमें मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय में मौजूद हैं और अहमद से लगातार पूछताछ कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में कक्षा 4 व 7 की छात्रवृत्ति के लिए होगी परीक्षा, जानें कितनी मिलेंगी स्कॉलरशिप
इस बीच, केंद्रीय एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि क्या अहमद ने किसी विदेशी व्यक्ति या संगठन को देश से जुड़ी संवेदनशील जानकारी बेची थी। पुलिस अब उसकी विदेश यात्राओं और उनसे जुड़े लोगों की गहन जांच कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के संपर्क और आर्थिक लेनदेन की कड़ियां खंगाली जा रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस फर्जीवाड़े के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।