
फडणवीस और शिंदे में तकरार (सौ. सोशल मीडिया )
Mahayuti Tension: महायुति सरकार में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को दोनों नेता शहीद स्मृति दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे, लेकिन फडणवीस व शिंदे दूर से राम-राम करते हुए अलग-थलग नजर आएं।
जानकारों का कहना है कि इन दूरियों की वजह बीजेपी द्वारा शिंदे शिवसेना के नेताओं को तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल करने को लेकर है। इस शिकायत को लेकर बुधवार को शिंदे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।
इसके बाद से ऐसी रिपोर्ट है कि पिछले करीब 48 घंटे से दोनों नेताओं के बीच बातचीत बंद है। इससे पहले बुधवार को नए फौजदारी कानून को लेकर आजाद मैदान में आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर फडणवीस के साथ शिंद भी जाने वाले थे, लेकिन डिप्टी सीएम ने कन्नी काट ली थी।
दोनों दलों में बढ़ रही तकरार का असर राज्य में बीजेपी व शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं में भी देखा जा रहा है। गुरुवार को पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पद ग्रहण समारोह में सीएम फडणवीस के साथ दोनों शिंदे व अजीत पवार भी पटना पहुंचे थे। लेकिन वहां से मिली तस्वीरों में फडणवीस व अजीत साथ साथ नजर आएं लेकिन शिंदे अकेले रहे।
बीजेपी व शिंदे गुट के बीच चल रही तनातनी का असर मुंबई से सटे ठाणे जिले में देखने को मिला। जहां दोनों दलों के नेता आपस में भिड़ गए। नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक एक पूर्व बीजेपी पार्षद नारायण पवार पर शिवसेना शिंदे गुट के सीनियर हरेश महाडिक व महेश लहाने पर हमला करने का आरोप लगा है।
20 नवंबर को एकनाथ शिंदे ने बेसिक सर्विसेज फॉर अर्बन पुअर (बीएसयूपी) घरों के लिए मात्र 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस की घोषणा की इसके बाद शिवसैनिक बीएसयूपी बिल्डिंग में जाकर जान मना रहे थे।
लेकिन इसी बीच बीजेपी के पुराने कॉर्पोरेटर पवार यहां पहुंच गए और कहा कि शिवसेना शिवसेना के पदाधिकारी कैसे जश्न मना सकते हैं। इस मुद्दे को लेकर बढ़े विवाद के बाद पर पवार पर शिवसेना नेताओं को पीटने का आरोप लगा है।
एक और जहां शिंदे ने अमित शाह से मिल कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के ऑपरेशन लोटस की शिकायत की है। वहीं दूसरी ओर शिंदे गुट के कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने रत्नागिरी में आयोजित एक कार्यक्रम में चव्हाण की शान में जम कर कसीदे पढ़े।
ये भी पढ़ें :- Malegaon में जनाक्रोश विस्फोट, आरोपी को फांसी की मांग; पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज
उन्होंने कहा कि आज हमारे कोंकण से एक नेता प्रदेश बीजेपी आध्यक्ष की कमान संभाल रहा है यह हम सबके के लिए गर्व का विषय है। हालाकि सामंत ने कहा बीजेपी व शिवसेना का गठबंधन आगे भी टिके रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद व पंचायत चुनाव में बीजेपी शिवसेना का भगवा लहराना चाहिए।






