महाराष्ट्र चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे (pic credit; social media)
BMC Elections: आने वाले आम चुनावों को लेकर मुंबई में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बीएमसी मुख्यालय में आयोजित अहम बैठक में चुनावी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। इस समीक्षा के बाद वाघमारे ने कहा कि अब तक बीएमसी प्रशासन ने जो काम किया है, वह संतोषजनक है और आगामी चुनावों के लिए व्यवस्थाएं सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
बैठक में बीएमसी आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी, अतिरिक्त आयुक्त (नगर) डॉ. अश्विनी जोशी, राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरेश काकानी, कोंकण संभागीय आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी, मुंबई शहर की जिला कलेक्टर आंचल सूद गोयल, मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर सौरभ कटियार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
विशेष कार्य अधिकारी (चुनाव) विजय बालमवार ने कंप्यूटर प्रेजेंटेशन के जरिए चुनावी तैयारियों का पूरा खाका प्रस्तुत किया। इसमें मतदाताओं और मतदान केंद्रों की कुल संख्या, मतदाता सूची का विभाजन, प्रस्तावित मतदान केंद्रों का वर्गीकरण, मतदान मशीनों की संख्या और उनके सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था जैसी अहम बातें शामिल थीं। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, चुनाव साहित्य की उपलब्धता और चुनाव कराने के लिए आवश्यक कर्मचारियों व अधिकारियों की तैनाती पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
वाघमारे ने इन सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार की तैयारियां पिछले चुनावों की तुलना में ज्यादा व्यवस्थित और सुदृढ़ हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंतिम समय में किसी भी तरह की कमी न रहे, इसके लिए फील्ड स्तर पर नियमित जांच और मॉनिटरिंग जारी रखी जाए।
बैठक के दौरान यह भी उल्लेख किया गया कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीएमसी आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित किया था। इस अवसर पर राज्य चुनाव आयुक्त वाघमारे ने गगरानी की भूमिका की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।
चुनावी माहौल के करीब आते ही इस समीक्षा बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि मुंबई न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश की राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीटों में गिनी जाती है। आयोग की संतुष्टि ने बीएमसी प्रशासन को राहत दी है, वहीं आम जनता को भरोसा दिलाया है कि इस बार चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारू होगी।