एकनाथ शिंदे (pic credit; social media)
Eknath Shinde Dussehra Rally: मुंबई में इस बार शिवसेना की दशहरा रैली का रंग बदला हुआ नजर आएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि शिवसेना की ऐतिहासिक वार्षिक रैली अब आजाद मैदान में नहीं, बल्कि गोरेगांव के नेस्को प्रदर्शनी केंद्र में होगी।
दरअसल, शिवसेना की दशहरा रैली हर साल दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होती आई है। लेकिन इस बार भारी बारिश ने सब गड़बड़ कर दिया। मैदान में जगह-जगह पानी भर गया है और वहां कार्यक्रम करना मुश्किल हो गया है। यही वजह है कि शिंदे गुट को आखिरी समय पर स्थल बदलना पड़ा।
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उप मुख्यमंत्री शिंदे से पूछा गया कि क्या रैली आजाद मैदान में ही होगी, जबकि मैदान बारिश से पूरी तरह प्रभावित है, तो उन्होंने साफ कहा – “इस बार दशहरा रैली नेस्को सेंटर में होगी।”
इसे भी पढ़ें- ठाकरे बंधुओं पर बरसे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बोले- जनता बजा रही ब्रांड की बैंड
शिवसेना की दशहरा रैली सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शक्ति प्रदर्शन का मंच होती है। हर साल शिवसैनिकों का हुजूम यहां जुटता है और नेतृत्व अपनी ताकत दिखाता है। ऐसे में स्थल बदलने के फैसले के पीछे सुरक्षा, सुविधा और राजनीति तीनों पहलू अहम माने जा रहे हैं।
नेस्को सेंटर में रैली करने के लिए शिंदे गुट ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। अनुमान है कि इस बार भी हजारों की भीड़ उमड़ेगी। शिवसैनिकों को वहां तक लाने के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
स्थल बदलने के फैसले पर विपक्ष सवाल उठा सकता है। उनका कहना है कि शिवसेना की पहचान रही रैली अगर आजाद मैदान की बजाय किसी प्रदर्शनी हॉल में होगी, तो उसका असर शिवसैनिकों के जोश पर पड़ सकता है। लेकिन शिंदे गुट का दावा है कि “जहां भी रैली होगी, वहां शिवसैनिकों का जुनून और ताकत देखने को मिलेगी।”