एयर इंडिया (सौजन्य-IANS)
Nagpur News: एयर इंडिया एक्सप्रेस नागपुर से अपनी सेवा को विस्तार देने के लिए गंभीर है। कंपनी यहां से दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए गंभीर है। कंपनी ने पिछले दिनों नागपुर के ट्रैवल एजेंटों के साथ संवाद किया था जिसमें उन्हें इन स्थानों के साथ-साथ कोच्चि, अहमदाबाद भी विमान सेवा शुरू करने का सुझाव दिया गया था लेकिन कंपनी पहले चरण में 3 सेक्टर को प्राथमिकता देगी और अपनी सेवा शुरू करेगी।
अगले माह विंटर शेड्यूल जारी किया जाना है। उसी के पूर्व कंपनियां लोकेशन का चयन करने बैठकें कर रही हैं। इसके लिए स्थानीय ट्रैवल एजेंट और एजेंट संगठनों के साथ बैठक कर रही हैं। एयरलाइंस के अधिकारी पुणे, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए हामी भी भर चुके हैं। उनका कहना था कि अगर इन 3 सेक्टरों में अच्छा रिस्पांस मिलता है तो नागपुर से और भी अधिक विमान सेवा शुरू की जा सकती हैं।
कंपनी ने अपने स्तर पर अध्ययन भी कराया है। अहमदाबाद और कोच्चि के लिए सकारात्मक संकेत भी लोगों ने दिए हैं, इसलिए संगठन के प्रतिनिधियों को उम्मीद है कि भविष्य में इन 2 सेक्टरों को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस जोड़ सकती है।
यह भी पढ़ें – अनिल देशमुख पर हुआ हमला ‘फर्जी’, पुलिस ने कोर्ट में दायर की बी-फाइनल रिपोर्ट, सिर फुड़वाकर भी हारे
वर्तमान में देखा जाए तो नागपुर से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए ही सबसे अधिक विमान सेवाएं हैं। तीनों रूटों पर सुबह-शाम सेवा होने के बाद भी सीटों की डिमांड काफी है। खासकर मुंबई और बेंगलुरु के लिए और अधिक सेवा की डिमांड की जा रही है। उपयुक्त समय के अनुसार विमान सेवा उपलब्ध कराई जाती है तो पैसेंजर की कमी नहीं है, इसलिए अधिकांश एयरलाइंस कंपनियां इन्हें प्राथमिकता के साथ जोड़ना भी चाहती हैं।