मुंबई : कोरोना (Corona) से लड़ने के लिए सबसे कारगर उपाय वैक्सीन है। दुनिया की सबसे बड़ी कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) की शुरुआत इस वर्ष 16 जनवरी को हुई। कोरोना से राहत दिलाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व मे बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है।
अब इस मुहिम ने सौ करोड़ के जादुई आंकड़े को भी छू लिया है। कोरोना वैक्सीन के कार्यक्रम के शुरुआत के पहले दिन डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स का सांसद मनोज कोटक ने उनका सम्मान किया था। 100 करोड़ वैक्सीन के पूरे होने के उपलक्ष्य और कोरोना के खिलाफ इस जीत के जश्न को सांसद मनोज कोटक ने कोरोना योद्धा का सम्मान कर मनाया, दरअसल राजावाड़ी अस्पताल, हिन्दू सभा अस्पताल और अपने संसदीय क्षेत्र के दूसरे अस्पतालों के हेल्थवर्क्स, डॉक्टर्स, और नर्सिंग स्टाफ को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उन्हें धन्यवाद कहा।
इस अवसर पर सांसद मनोज कोटक ने कहा है कि ” देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 100 करोड़ से ज्यादा लोगो को वैक्सीन दिया गया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब आखिरी स्टेज में है, हमे उम्मीद है कि जनता का इसी तरह सहयोग रहा तो जल्द ही हम सब कोरोना के खिलाफ इस जंग में विजयी होंगे, सभी डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स, नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद जिनकी वजह वैक्सीन का कार्यक्रम एक उत्सव बन गया।”
कार्यक्रम के इस मौके पर सांसद मनोज कोटक के साथ साथ नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट, नगरसेविका बिंदू त्रिवेदी, प्रविण छेडा, ईशान्य मुंबई जिल्हाध्यक्ष अशोक राय, रवि पुंज, अतुल भयानी, अजय बागल, विद्युत काझी, अविनाश जाधव, तुषार कांबले, केतन कोटक, अजय त्रिवेदी उपस्थित थे।