पत्नी को जिंदा जलाया (pic credit; social media)
Maharashtra News: नवी मुंबई के उरण में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी की 7 साल की बेटी ने ही इस पूरी घटना का राज खोला और अपने पिता की करतूतों का खुलासा किया।
उरण पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम राम शिरोमणि साहू है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और ट्रेलर चालक है। वह अपनी पत्नी जगराणी साहू और बेटी के साथ उरण के पगोटे इलाके में किराए के कमरे में रहता था। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के विवाहेतर संबंध हैं। इसी शक ने आखिरकार 25 अगस्त की रात एक दर्दनाक वारदात को जन्म दिया।
पुलिस के अनुसार, उस रात पति-पत्नी में तीखा झगड़ा हुआ। गुस्से में आरोपी ने जगराणी को कमरे में बंद कर दिया। उसके हाथ-पैर बांधकर शरीर पर मिट्टी का तेल डाल दिया और फिर लाइटर से आग लगा दी। आग की लपटों में घिरकर जगराणी की मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास, शकी पति गिरफ्तार
वारदात के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। वह पुलिस को गुमराह करने के लिए कहानी गढ़ रहा था और अपनी बेटी को लेकर भागने की तैयारी में था। लेकिन पुलिस की जांच और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ने आरोपी की साजिश उजागर कर दी।
सबसे बड़ा खुलासा उसकी 7 साल की बेटी ने किया। बच्ची ने पुलिस के सामने बताया कि उसने अपने पिता को अपनी मां पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाते हुए देखा था। बेटी की गवाही के बाद पुलिस ने तुरंत राम शिरोमणि साहू को गिरफ्तार कर लिया।
शुरुआत में पुलिस ने आरोपी की शिकायत पर “आत्महत्या” का केस दर्ज किया था, लेकिन जांच और प्रत्यक्षदर्शी गवाही के बाद हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।