सावली. पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उसे बुरी तरह पीटने के बाद उसे जिंदा जलाने के नीयत से पति ने उसके शरीर पर पेट्रोल डालने की घटना सावली पुलिस थानांतर्गत किसाननगर में हुई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया।
किसान नगर निवासी आकाश गरीबचंद मजोके 23 को अपनी पत्नी ज्योति के चरित्र पर संदेह था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने पर शनिवार 22 अगस्त को आरोपी आकाश ने पत्नी को बुरी तरह पीटा और अपने साथ बोतल में भरकर लाया हुआ पेट्रोल डालकर रसोईघर में माचिस लेने गया। इस बीच ज्योति अपनी जान बचाकर अपने मायके पहुंची और अपने भाई को पूरी दास्तान बतायी।
भाई ने आरोपी के घर पहुंचकर आकाश की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले किया। ज्योति के रपट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आकाश को गिरफ्तार किया। जबकि आकाश की शिकायत पर सतीश भागराज मजोके, पिंटू भागराज मजोके, संजय भागराज मजोके पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस उपविभागीय अधिकारी अनुज तारे के मार्गदर्शन में सावली के थानेदार कुमारसिंह राठोड कर रहे है।