मनी हाइस्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Money Web Series Style Theft: मुंबई की दहिसर पुलिस ने ऐसे शातिर चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सिर पर हेलमेट और चेहरे पर मास्क पहनकर ‘मनी वेब सिरीज स्टाइल’ की तरह वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों जगनसिंग तारासिंग कल्याणी (कालानी) उर्फ पाजी और हनुमंत बापुराव तांबे को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। दोनों पर मुंबई, ठाणे समेत कई पुलिस स्टेशनों में चोरी व लूटपाट के अनेक मामले दर्ज हैं।
आरोपी जगनसिंग कल्याणी पर वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला भी दर्ज है। दहिसर पुलिस विभाग के एसीपी मालोजी शिंदे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सर्जेराव पाटील के मार्गदर्शन में पीआई अशोक घुगे तथा एपीआई प्रकाश लहाने की टीम ने इस ‘मास्क चोर गिरोह’ को धर दबोचा।
19 अगस्त को दहिसर पूर्व स्थित एस।एन। दुबे रोड पर एक ज्वेलरी दुकान की जाली और शटर तोड़कर दोनों आरोपी अंदर घुसे थे। दुकान में घुसते ही वे सीधे सीसीटीवी कैमरे के पास पहुंचकर उस पर स्प्रे मार देते थे, ताकि वारदात कैमरे में कैद न हो सके, बिलकुल किसी वेब सीरीज की तर्ज पर। इसके बाद उन्होंने दुकान से 23 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के गहने उड़ाए और इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों से बचते हुए फरार हो गए।
ये भी पढ़ें :- Vasai East में चल रहा था नकली घरेलू सामान का धंधा, कई कंपनियों के नाम का दुरुपयोग