
दादर मॉल के मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में लगी आग (सोर्स: सोशल मीडिया)
Dadar Mall McDonald’s Firefighters Injured: मुंबई के दादर इलाके में एक मॉल में स्थित मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां की रसोई में शुक्रवार दोपहर को आग लगने की घटना सामने आई है। इस आग को बुझाने के प्रयास में, अग्निशमन विभाग के पांच कर्मियों को दम घुटने की वजह से अस्पताल ले जाना पड़ा।
मुंबई के दादर इलाके में स्थित एक मॉल में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां की रसोई में भीषण आग लग गई। लगभग तीन घंटे बाद शाम 6:20 बजे आग पर काबू पाया गया। इस घटना के दौरान अग्निशमन के पांच कर्मियों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आग लगने की यह घटना दोपहर साढ़े तीन बजे हुई। सूचना मिलने के बाद, दमकल की चार गाड़ियां और अन्य संबंधित वाहन तुरंत मौके पर तैनात किए गए थे। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे बाद, यानी शाम छह बजकर 20 मिनट पर, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
हालांकि, इस ऑपरेशन के दौरान दम घुटने के कारण पांच अग्निशमन कर्मी अस्वस्थ हो गए। इन सभी घायल कर्मियों को तुरंत सरकारी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया है कि भर्ती कराए गए सभी कर्मियों की हालत स्थिर है।
यह भी पढ़ें:- वंदे मातरम् को लेकर BJP ने अबू आजमी के घर के बाहर किया प्रदर्शन, सपा नेता ने पिलाया जूस
जिन पांच कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें अग्निशमन केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी हरीश नारकर (45), दमकलकर्मी कपिल धमारे (20) और प्रवीण पवार (32), और संविदा दमकलकर्मी संजू पाडवी (29) और सुदर्शन अहिरे (33) शामिल है। फिलहाल, रेस्तरां की रसोई में लगी इस आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






