क्रॉफर्ड फिश मार्केट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: दादर स्थित सेनापति बापट मार्ग पर वर्षों से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार मछली के थोक व्यापारियों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया गया है।
कई शिकायतों, आंदोलनों और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 37 मछली व्यापारियों को महात्मा ज्योतिबा फुले मार्केट (पूर्व क्रॉफर्ड मार्केट) के ब्लॉक नंबर 3 में शिफ्ट किया गया है।
यह स्थानांतरण बॉम्बे हाईकोर्ट के 9 जनवरी के आदेश और इसके बाद 16 जनवरी को बीएमसी के बाजार विभाग की तरफ से जारी नोटिस के तहत किया गया। एल्फिन्स्टन फ्लाईओवर के बंद होने के बाद सेनापति बापट मार्ग पर यातायात पहले ही दबाव में था। ऐसे में सड़क पर मच्छी मार्केट लगने से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
दादर के निवासी लंबे समय से इस अव्यवस्था और ट्रैफिक जाम के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। बीएमसी ने पहले व्यापारियों को वडाला और बाद में ऐरोली स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी, लेकिन व्यापारी इसके लिए तैयार नहीं हुए।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: अब टैक्सी-रिक्शा में सफर होगा ज्यादा सुरक्षित, मुंबई में शुरू हुई ‘बीग्सी’ फ्री सुविधा
बाद में उन्हें क्रॉफर्ड मार्केट ले जाने का प्रस्ताव आया, हालांकि पुनर्विकसित इमारत को अब तक अधिभौग प्रमाणपत्र (ओसी) नहीं मिलने के कारण प्रक्रिया में देरी हुई। एक मछली व्यापारी ने बताया कि वे इस फैसले से संतुष्ट है। उन्होंने कहा, “बीएमसी हमें ऐरोली भेजना चाहती थी, लेकिन हमने क्रॉफर्ड मार्केट में ही स्थानांतरण की मांग पर डटे रहे। अदालत ने हमारी बात सुनी और ब्लॉक 3 के बेसमेंट में 4,104 वर्ग फुट क्षेत्र में अस्थायी रूप से शिफ्ट करने का आदेश दिया है। ओसी मिलने के बाद हमें ब्लॉक 1 में स्थायी स्थान दिया जाएगा। दादर वासियों की बड़ी जीत बताते हुए एक्टिविस्ट चेतन कांबले ने कहा, “यह संघर्ष 2017 से चल रहा था।