बीकेसी में बुलेट ट्रेन के पहले स्टेशन के निर्माण (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को मुंबई के बीकेसी में बुलेट ट्रेन के पहले स्टेशन के निर्माण कार्य का जायजा लिया और निरीक्षण किया। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मुंबई के बीकेसी में बुलेट ट्रेन के पहले स्टेशन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। वैष्णव ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में निर्माणाधीन भूमिगत स्टेशन का दौरा किया और इसकी प्रगति की समीक्षा की।
रेल मंत्री के साथ नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अधिकारियों के साथ ही मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे के प्रतिनिधि भी थे। एनएचएसआरसीएल 500 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का क्रियान्वयन कर रहा है। वैष्णव ने कहा कि सबसे निचले ‘बी3 बेसमेंट लेवल’ का काम पूरा हो चुका है।
#WATCH | Maharashtra: After inspecting Mumbai Bullet Train Station at Bandra Kurla Complex, Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw says “The work is going on at a rapid speed. The work on the lowest basement-B3 is going on. The work for building the walls of the station has… https://t.co/LQRR53Xw27 pic.twitter.com/jRFEJvsfhw
— ANI (@ANI) May 3, 2025
रेल मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीकेसी में बुलेट ट्रेन के पहले स्टेशन के निर्माण का काम बहुत तेजी से चल रहा है। स्टेशन की दीवार का काम शुरू हो चुका है और साथ ही सुरंग का काम भी बहुत तेजी से जारी है।” उन्होंने कहा कि सुरंग वाले हिस्से शील फाटा से आगे, भूमि अधिग्रहण के बाद महाराष्ट्र खंड में सभी निर्माण कार्य तेज गति से जारी हैं। मंत्री ने कहा कि बीकेसी स्टेशन पर एक बहुमंजिला संरचना की योजना बनाई गई है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर देश का पहला भूमिगत बुलेट ट्रेन स्टेशन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में बन रहा है। यह स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसे तीन स्तरों में तैयार किया जा रहा है। काम युद्धस्तर पर चल रहा है, इसका जायजा लेने केंद्रीय अश्विनी वैष्णव पहुंचे।
स्टेशन की खुदाई करीब 100 फीट (32 मीटर) गहराई तक की जा रही है, जो किसी 10 मंजिला इमारत के बराबर है। अब तक 76 प्रतिशत खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है, यानी 14.2 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी हटाई जा चुकी है। कुल खुदाई का लक्ष्य 18.7 लाख क्यूबिक मीटर निर्धारित किया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)