रामदास आठवले (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: विक्रोली पार्क साइट में भाजपा-शिवसेना-रिपाई महायुति के संयुक्त उम्मीदवार के प्रचार के लिये केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भारी जनसभा को संबोधित करते हुए विकास कामों को लेकर वोट मांगे।
विक्रोली पार्क साइट में वार्ड क्रमांक 123 में भारतीय जनता पार्टी और महायुति के प्रत्याशी अनिल निर्मले, वार्ड क्रमांक 124 के महायुति शिवसेना के प्रत्याशी ज्योति हारुन खान के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रामदास आठवले ने क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देते हुए मतदाताओं से इन दोनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
आठवले ने राज्य सरकार से मांग की कि एसआरए स्किम में मिलने वाले 300 चौरस फिट के फ्लैट की जगह 450 चौरस फिट का फ्लैट और 2020 तक के झोंपड़ों को सरकार मान्यता देने की व्यवस्था करे। आठवले ने कहा कि झोपड़ों में रहने वाले परिवार बढ़ रहे हैं।
सरकार ने 1 जनवरी 2011 तक के झोपड़ों की पात्रता निश्चित की है लेकिन उसे बढ़ा कर 2020 किया जाना चाहिए, साथ ही 300 की जगह 450 चौरस फिट का फ्लैट दिया जाना चाहिए, दोनों वार्डों के लिए आयोजित सभा में आठवले के साथ स्थानीय विधायक राम कदम प्रमुखरूप से उपस्थित थे।
विक्रोळी पार्क साईट, वर्षा नगर, वार्ड क्रमांक १२३ येथे भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना आणि रिपब्लिकन पक्षाच्या महायुतीचे अधिकृत उमेदवार श्री. अनिल निर्मळे यांच्या प्रचार सभेत मी प्रमुख अतिथी म्हणून उपस्थित राहिलो. या वेळी नागरिकांना मार्गदर्शन करताना महायुतीच्या उमेदवारांना कमळ तसेच… pic.twitter.com/F53zYMSwQZ — Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) January 8, 2026
आठवले ने अनिल निर्मले और ज्योति हारून खान के लिए वोट मांगे। आठवले ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के विचारों को छोड़ कर उद्धव कांग्रेस के साथ चले गए, हम उनको मना कर रहे थे उद्धव के हाथ में मसाल तो है, लेकिन जल नहीं रही है।
ये भी पढ़ें :- Navabharat Interview: बीजेपी पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे, बोले-जमीन पर असली शिवसेना
जब मसाल जलाने के लिये उनके पास तेल नहीं है तो मसाल कैसे जलेगी। एकनाथ शिंदे धनुष बाण चलाने में तेज हैं। स्लम के विकास की योजना लाई गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास किया जा रहा है। राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विभिन्न विकास कार्य शुरू हैं।