मीरा-भाईंदर में CCTV मेंटेनेंस लापरवाही (pic credit; social media)
Mira-Bhayander News: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की देखभाल और मेंटेनेंस को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। शहर की सुरक्षा और निगरानी के लिए स्कूलों, खेल मैदानों और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए कैमरों के संचालन में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं।
पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने मनपा आयुक्त और प्रशासक राधाविनोद शर्मा को पत्र लिखकर मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। गाड़ोदिया ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और मनपा अधिकारियों द्वारा समय-समय पर आवश्यक मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा। सीसीटीवी फुटेज को कम से कम एक महीने तक सुरक्षित रखने और जरूरत पड़ने पर महापालिका को CD के रूप में उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा।
पूर्व पार्षद ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है और किसी भी आपातकाल या अपराध की घटना में फुटेज उपलब्ध न होने पर जांच प्रभावित हो सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ कैमरे पूरी तरह से बंद हैं, जबकि अन्य खराब स्थिति में हैं। यह स्थिति नागरिकों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।
इसे भी पढ़ें- मनपा की लापरवाही से बिल्डर को मिली बड़ी जीत, अदालत ने रोक दी फ्लैट रजिस्ट्रेशन पर आदेश
मनपा अधिकारियों का कहना है कि कैमरों के संचालन और रखरखाव को लेकर समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। हालांकि, गाड़ोदिया ने इसे सिर्फ दिखावटी कार्रवाई करार दिया और वास्तविक समस्या की ओर ध्यान देने की मांग की।
सुरक्षा विशेषज्ञ भी मानते हैं कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी सिस्टम का सही तरीके से मेंटेन होना बेहद जरूरी है। अगर फुटेज समय पर उपलब्ध नहीं होता, तो अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करना मुश्किल हो जाता है।
इस मामले ने शहरवासियों के बीच चिंता बढ़ा दी है। नागरिक चाहते हैं कि मनपा और ठेकेदार अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं ताकि शहर में सुरक्षा की गारंटी दी जा सके।