
अमित सैनी (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त अमित सैनी का तबादला राज्य सरकार ने जारी कर दिया। महज पौने दो साल का कार्यकाल मिलने के बाद यह तबादला हुए जाने से अनेक तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं की ऑनलाइन परीक्षा से पहले किए गए तबादले, अक्टूबर में जारी किए गए 122 कनिष्ठ अभियंताओं के तबादला आदेश, इन तबादलों पर महापालिका आयुक्तों द्वारा लगाई गई रोक, तथा इन सब मामलों की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद ही तबादला किया गया है, ऐसी चर्चाएं जोरों पर हैं।
बांद्रा पुनर्विकास परियोजना में निवेश करने पर भारी आर्थिक लाभ होने का लालच देकर ठगी करने का आरोप लगने पर बीएमसी के सहायक आयुक्त महेश पाटिल को हाल ही में एक महीने की अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया था।
बीएमसी चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अविनाश ढाकने का बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तबादला कर दिया गया है। उन्हें तुरंत डॉ। अमित सैनी से चार्ज लेने का आदेश दिया गया है। सैनी को वेटिंग लिस्ट पर रखा गया है, उन पर इस बीच कई आरोप लगे थे। इसी तरह अतुल पाटणे की नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग (मंत्रालय) के प्रधान सचिव पद की गई है। सूचना व तकनीकी विभाग के निदेशक कान्हूराज बगाटे को नियोजन विभाग (मंत्रालय) के सह सचिव पद पर भेजा गया है।
ए-श्रेणी के उप प्रमुख अभियंता (इमारत प्रस्ताव), प्रमुख अभियंता (दक्षता) और स्लम पुनर्विकास प्राधिकरण में सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होती है। परंतु परीक्षा से पहले ही नियमों को दरकिनार करके बिना परीक्षा के तबादले किए गए।
ये भी पढ़ें :- HSRP की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ी, 1.10 करोड़ वाहन अभी बाकी
तबादलों के इस रैकेट की जांच करने की मांग करते हुए कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं ने सीएम फडणवीस को पत्र दिया था, कहा गया था कि 7 मई को होने वाली सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।






