
HSRP नंबर प्लेट (फाइल फोटो)
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र सरकार ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। परिवहन विभाग के मुताविक अब तक 92.35 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 77.07 लाख वाहनों पर एचाएसआरपी लग चुकी है।
हालांकि अभी भी करीब 1.10 करोड़ वाहन मालिकों को अगले एक महीने में प्लेट लगवानी होगी। राज्य में 2019 से पहले रजिस्टर हुए लगभग दो करोड़ वाहनों पर एचएसआरपी लगाने का काम चल रहा है। सरकार ने पूरे राज्य को तीन जोन में बाँटा है और प्रत्येक जोन के लिए एक एजेंसी को यह जिम्मेदारी दी गई है।
आरटीओ विभाग का कहना है कि भीड़ वाले इलाकों में फिटमेंट की गति बढ़ाई जा रही है ताकि समय पर सभी वाहनों पर प्लेट लग सके। इसी बीच तीन फिटमेंट सेंटरों पर कार्रवाई भी की गई है। शिकायतों के बाद इन सेंटर्स को बंद कर दिया गया।
मीरा-भाईंदर के एक केंद्र में निरीक्षण के दौरान अनियमितताएँ मिली। वहां अधिक शुल्क वसूला जा रहा था और ग्राहकों को जबरदस्ती नंबर प्लेट फ्रेम खरीदने के लिए कहा जा रहा था। विभाग ने सभी केंद्रों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि तय रेट से अधिक वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकृत वेबसाइट से ही स्लॉट बुक करें।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: विरार-दहानू यात्रियों के लिए खुशखबरी, 15-कोच लोकल और नया प्लेटफॉर्म तैयार
कुल प्राप्त आवेदन: 92.35 लाख
अब तक लगे एचएसआरपी: 77.07 लाख
बाकी वाहन: 1,10 करोड़
2019 से पहले के वाहन: 2 करोड़
बंद किए गए फिटमेंट सेंटर 3






