
कोलाबा में बीएमसी की कार्रवाई (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: बीएमसी ने बुधवार को दक्षिण मुंबई के कोलाबा कॉजवे इलाके से 67 अवैध फेरीवालों पर कार्रवाई की है। इस इलाके में फुटपाथ व सड़कों पर फेरीवालों के अतिक्रमण की वजह से पैदल चलने वाले यात्रियों को समस्या होती है।
बता दें कि अवैध फेरीवालों के खिलाफ यह कार्रवाई पिछले चार महीनों में दूसरी बार की गई है। जुलाई में भी बीएमसी ने सार्वजनिक जगहों पर कब्जा जमाने वाले 60 अवैध फेरीवालों को हटाया था।
बीएमसी अधिकारी के मुताबिक, “यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थानों को अवैध फेरीवालों से मुक्त कराने और कोलाबा की सड़क को भीड़ मुक्त करने के लिए की गई। अधिकारियों ने उन अवैध विक्रेताओं की पहचान की थी, जिन्होंने कॉजवे पर स्टॉल लगाए थे। बुधवार सुबह इन स्टॉलों को हटाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में भाजपा का युवा संवाद अभियान, 100 कॉलेजों में जेन ज़ेड की आवाज़ जुटेगी






