बेस्ट बस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai BEST Bus Service: आर्थिक संकट से जूझ रहे बृहन्मुंबई इलेट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) उपक्रम को उबारने के लिए कर्मचारियों ने एकजुट होकर सात सूत्रीय मांग-पत्र जारी किया है।
बीएमसी चुनाव से ठीक पहले बेस्ट के 12 श्रमिक संगठनों ने संयुक्त कार्य समिति बनाकर यह मांग-पत्र राजनीतिक दलों के सामने रखा है। इसमें सबसे प्रमुख मांग बेस्ट के बजट को महानगरपालिका के मुख्य ‘अ’ बजट में विलय करने की है। 15 जनवरी 2026 को होने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं।
बेस्ट संयुक्त श्रमिक समिति ने यह पहल की है, ताकि चुनावी एजेंडे में बेस्ट उपक्रम से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को स्थान मिल सके, कर्मचारियों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस निर्णय नहीं लिए गए, तो बेस्ट का अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है।
मांग-पत्र में बताया गया है कि बेस्ट बस बेड़े में लगातार कमी आ रही है, जिससे यात्रियों की संख्या घट रही है। वहीं कर्मचारियों के वेतन और सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाया भुगतान में भी उपक्रम को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें :- BMC Election 2026 में घोषणापत्र पर संग्राम, कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
कर्मचारियों का मानना है कि केवल राजनीतिक इच्छाशक्ति से ही बेस्ट को पुनर्जीवित किया जा सकता है। श्रमिक संगठनों ने परिवहन विभाग के निजीकरण को रद्द करने, कम से कम 3337 स्वामित्व वाली बसों का बेड़ा बनाए रखने और पुरानी बसों के स्थान पर नई बसें खरीदने के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की है।