
अजित पवार (सौजन्य-IANS)
Mumbai News In Hindi: मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के महापौर चुनाव को लेकर शहर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। चुनावी नतीजों के बाद भले ही महायुति गठबंधन मजबूत स्थिति में नजर आ रहा हो, लेकिन महापौर पद को लेकर राजनीतिक तस्वीर अब भी पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है।
बीएमसी में संख्याबल के लिहाज से महायुति का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन अंदरूनी राजनीतिक गणित और संभावित नए गठबंधनों के चलते महापौर चुनाव दिलचस्प मोड़ लेता दिख रहा है। इसी बीच विपक्षी दलों की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं।
राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुटों अजित पवार और शरद पवार की संभावित रणनीति को लेकर हो रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीएमसी महापौर चुनाव में पवार परिवार की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है। हालांकि अब तक किसी भी तरह के औपचारिक गठबंधन या नए मोर्चे की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर बैठकों और संपर्कों का दौर जारी बताया जा रहा है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यदि पवार परिवार से जुड़े सदस्य एक साथ आते हैं तो कुल चार सीटों का समर्थन मिल सकता है। वहीं, समाजवादी पार्टी अगर इस संभावित समीकरण में शामिल होती है तो उसकी दो सीटें जोड़कर कुल संख्या छह तक पहुंच सकती है। इससे बीएमसी में एक नया राजनीतिक फ्रंट उभरने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें :- BMC Politics: शिवसेना यूबीटी ने किशोरी पेडणेकर को बनाया गुटनेता, विपक्ष की कमान मजबूत
फिलहाल सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। महापौर चुनाव को लेकर औपचारिक ऐलान भले ही बाकी हो, लेकिन इतना तय है कि आने वाले दिनों में बीएमसी की राजनीति और ज्यादा गरमाने वाली है।






