बीएमसी (pic credit; social media)
BMC Safety Public Awareness Campaign: मुंबई में हाल के दिनों में गैस सिलेंडर के विस्फोट की घटनाओं ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है। कांदिवली और घाटकोपर में हुए ब्लास्ट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
इन घटनाओं के मद्देनज़र बीएमसी ने निर्णय लिया है कि नागरिकों को सिलेंडर सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में जागरूक किया जाए। आयुक्त भूषण गगरानी ने निर्देश दिए हैं कि 7 से 17 अक्टूबर तक शहर के 350 से अधिक स्थानों पर विशेष जनजागृति शिविर आयोजित किए जाएँ।
बीएमसी ने इस अभियान में भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की कंपनियों के सहयोग को भी शामिल किया है। इन शिविरों में लोगों को बताया जाएगा कि गैस सिलेंडर के इस्तेमाल में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आग लगने या ब्लास्ट जैसी स्थितियों में तुरंत क्या कदम उठाने चाहिए और नियमित रूप से सिलेंडर की जांच कैसे करें।
इसे भी पढ़ें- चंद्रपुर के आकापुर में गैस सिलेंडर गोदाम में ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी, 6 लोग घायल
आयोजन के दौरान, बीएमसी कर्मचारी और प्रशिक्षित विशेषज्ञ नागरिकों को लाइव डेमो और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी देंगे। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे समय निकालकर अपने नजदीकी शिविर में जाएँ और सीखें कि कैसे अपने घर और परिवार को इन खतरों से सुरक्षित रखा जा सकता है।
बीएमसी का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ती जनसंख्या और घरेलू गैस के इस्तेमाल को देखते हुए यह अभियान समय पर और बेहद आवश्यक है। इसके माध्यम से नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।