योगी आदित्यनाथ (सौ. सोशल मीडिया )
BMC Election 2026: आगामी मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर भारतीय मतदाताओं को साधने के लिए विशेष रणनीति तैयार कर ली है। पार्टी का फोकस उन इलाकों पर है, जहां उत्तर भारतीय मतदाताओं की संख्या अधिक है।
इसी रणनीति के तहत बीजेपी उत्तर भारतीय बहुल क्षेत्रों में बड़े स्तर पर चुनावी रैलियां और जनसभाएं आयोजित करने की योजना बना रही है, जिनमें भोजपुरी फिल्म जगत और राजनीति से जुड़े चर्चित चेहरे हिस्सा लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान भोजपुरी फिल्म स्टार और सांसद मनोज तिवारी, सांसद रवि किशन, विधायक मैथिली ठाकुर और अभिनेता-नेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ मुंबई आकर प्रचार करेंगे। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इन लोकप्रिय चेहरों की मौजूदगी से उत्तर भारतीय मतदाताओं के बीच बीजेपी के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाया जा सकता है।
इसके अलावा बीजेपी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी एक मेगा चुनावी सभा कराने की तैयारी में जुटी है। योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम मुंबई में उत्तर भारतीय मतदाताओं को सीधे संदेश देने और पार्टी की नीतियों को सामने रखने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। हालांकि, इस कार्यक्रम की तारीख और स्थान को लेकर अंतिम निर्णय अभी होना बाकी है।
बीजेपी की रणनीति केवल स्टार प्रचारकों तक सीमित नहीं है। पार्टी उत्तर प्रदेश और अन्य बीजेपी शासित राज्यों से अपने विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को भी मुंबई के चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। ये नेता विभिन्न इलाकों में जाकर प्रवासी उत्तर भारतीयों समेत अन्य समुदायों के लोगों से सीधा संवाद करेंगे और पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: खोपोली हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रायगड़ पुलिस ने 5 आरोपी हिरासत में लिए
बीजेपी नेताओं का मानना है कि मुंबई में रहने वाले उत्तर भारतीय मतदाता एक संगठित और प्रभावशाली वोट बैंक हैं। आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में लगभग 20 लाख उत्तर भारतीय मतदाता हैं, जो मराठी मतदाताओं के बाद दूसरा सबसे बड़ा वोट बैंक माने जाते हैं। इसी कारण सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की नजर इस वर्ग पर टिकी हुई है। बीएमसी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की यह रणनीति आगामी दिनों में मुंबई की राजनीति को और ज्यादा गर्माने के संकेत दे रही है।