बीएमसी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: बीएमसी चुनावों के लिए वोटिंग और काउंटिंग के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त करना जरूरी है।
उन सभी को समय पर ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। साथ ही ट्रेनिंग से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
ऐसा आदेश राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने दिया है। वे सभी 29 नगर आयुक्तों, संबंधित पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों की एक बैठक में बोल रहे थे।
नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग और वोटों की गिनती की तैयारी और कानून-व्यवस्था को लेकर पिछले दो दिनों (6 और 7 जनवरी) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोग के अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। इस मौके पर आयोग के सचिव सुरेश काकानी, पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा समेत आयोग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
वाघमारे ने कहा कि वोटिंग और गिनती की प्रक्रिया को आसानी से चलाने के लिए सभी को ट्रेनिंग देना जरूरी है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पोलिंग स्टेशनों पर होने वाले अलग-अलग इंतजामों के बारे में भी बताया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें :- लक्ष्मण हाके का Sharad Pawar परिवार पर जोरदार हमला, बोले- सुप्रिया सुले बनेंगी केंद्रीय मंत्री
वोट देने आने वाले वोटरों को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए, पोलिंग स्टेशनों पर बिजली के साथ-साथ पीने का पानी, छाया, टॉयलेट वगैरह की व्यवस्था होनी चाहिए, मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाने चाहिए। पोलिंग स्टेशनों पर वोटिंग के लिए सीनियर सिटिजन, दिव्यांग, छोटे बच्चों वाली महिलाओं, गर्भवती महिलाओं वगैरह को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। दिव्यांगों और सीनियर सिटिजन के लिए रैप और व्हीलचेयर जैसे इंतजाम भी होने चाहिए।