लाडकी बहिन योजना (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: बीएमसी चुनावों के मद्देनज़र मुंबई में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। ठाकरे भाइयों से लेकर बीजेपी और शिंदे गुट के तमाम नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
बीएमसी के वार्ड नंबर 2 से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी घोसालकर ने चुनावी माहौल के बीच एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीएमसी चुनावों की वोटिंग से पहले लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
तेजस्वी घोसालकर ने इंस्टाग्राम पर किए गए एक पोस्ट में दावा किया है कि लाभार्थी महिलाओं को दिसंबर और जनवरी महीने की किश्त एक साथ मिलेगी। इसके तहत लाडली बहनों के खातों में सीधे 3,000 रुपये जमा किए जाएंगे।
तेजस्वी घोसालकर हाल ही में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं। वह दहिसर के पूर्व विधायक विनोद घोसालकर की बहू हैं।
ये भी पढ़ें :- Pune Land Scam की जांच पर सवाल, बार-बार समय बढ़ाने से विपक्ष का सरकार पर हमला
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में तेजस्वी घोसालकर के पति अभिषेक घोसालकर की फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद तेजस्वी का राजनीति में सक्रिय होना भी चर्चा का विषय रहा है।