कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
BMC Election Preparation: आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू है, लेकिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 11 लाख डबल वोटरों की पहचान करना बीएमसी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सोमवार से मुंबई में बीएमसी घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू करने वाली है। सर्वेक्षण के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए इसलिए कई सोसाइटी के सचिव को बीएमसी के वार्ड कार्यालय की तरफ से पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गई है, ताकि नागरिकों के मन में किसी भी प्रकार का कोई संशय नहीं हो। वहीं बचे हुए सोसाइटी में आज अधिसूचना पहुंचने की उम्मीद है।
बीएमसी के मुताबिक कुल 24 वाडों में 4,800 बीएमसी कर्मचारियों को इस सर्वेक्षण कार्य के लिए जिम्मेदारी दी गई है। जिस नाम के आगे दो स्टार बनाए गए हैं। उन्हें फॉर्म भरकर अपना वार्ड चुनने की आजादी होगी और उनका नाम डबल वोटर लिस्ट में से हटा दिया जाएगा।
बीएमसी के प्रत्येक वार्ड में 200 कर्मचारियों पर डबल वोटरों की पहचान कर सुधारना तथा अन्य सुधार की जिम्मेदारी इन पर रहेगी। वही प्रत्येक वार्ड में 20 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो 200 कर्मचारियों का सहयोग करेंगे और किसी कन्फ्यूजन की स्थिती में विचार विमर्श कर मामला सुलझाएंगे। इसके अलावा डबल वोटर की सूची में से नाम हटाने की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी।
बीएमसी चुनाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन्हें अपना काम बारीकी से करना पड़ेगा ताकि एक भी मतदाता उनकी आंखों के सामने से ओझल न हो। इस तरह से 24 वाडों में कुल 480 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, ताकि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का काम जल्द से जल्द समय के भीतर हो जाए।
राज्य चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपत्ति व सुझाव की तिथि 27 नवंबर से बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दी है। इस दौरान वह मतदाता जिनके नाम के आगे दो स्टार बना हुआ है अपनी शिकायतें वार्ड कार्यालय में कर रहें हैं।
वहीं बीएमसी अपने स्तर पर भी डबल वोटरों की पहचान करने में जुट गई है और बीएमसी कर्मचारी घर-घर जाकर डबल वोटरों की जांच करेंगे, लेकिन यह इतना आसान नहीं है, क्योंकि उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से सत्यापन प्रक्रिया प्रभावित होने का खतरा बरकरार रहेगा और कर्मचारियों का सिरदर्द भी बढ़ने की उम्मीद है।
बीएमसी बताया कि अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए हाउसिंग सोसायटियों के चेयरपर्सन और सचिवों को आधिकारिक सूचना भेजी जाएगी। मतदाता सूची की यह जांच बीएमसी के 2025 के आम चुनावों से पहले की व्यापक तैयारियों का हिस्सा है।
निगम ने नागरिकों और हाउसिंग सोसायटियों से अपील की है कि वे सत्यापन के लिए घरों में आने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) और चुनावी कर्मचारियों को सहयोग दें। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, वार्ड-वार मसौदा मतदाता सूची में एक से अधिक बार दिखाई देने वाले नामों को डबल स्टार (**) के साथ चिह्नित किया गया है।
बीएमसी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बीएमसी की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने नाम की जांच अवश्य करें और आवश्यक संशोधन समय रहते पूरा करें, बीएमसी के अधिकारी और कर्मचारी आज से एक बार फिर विभिन्न सोसायटियों, इमारतों और स्थानों पर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे ताकि सूची से संबंधित शंकाओं का समाधान किया जा सके।
यह भी पढ़ें:- मुंबई का दम घोंट रही हवा! AQI 104 पार, विशेषज्ञों ने बताया कौन है इसका जिम्मेदार
नाम में किसी प्रकार की गलती, मृत व्यक्तियों के नाम का सूची में बने रहना, किसी अन्य क्षेत्र के मतदाता का नाम स्थानीय सूची में दर्ज होना या दोहरावयुक्त या समान नाम होने की जानकारी बीएमसी को प्रदान करें, बीएमसी ने बताया कि किसी भी संशोधन या प्रश्न के लिए संबंधित वार्ड कार्यालयों में स्थापित मतदार सहायता कक्ष से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। अधिकारियों ने नागरिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि वोटर लिस्ट में त्रुटियों को सुधारने के लिए कुल 24 वार्डों में 4800 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। यह आज से सर्वेक्षण कार्य शुरू करेंगे। इसके अलावा इनकी सहायता के लिए 480 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आवश्यक सुधार करेंगे।
– नवभारत लाइव के लिए मुंबई से ब्रिजेश पाठक की रिपोर्ट