
कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Election: बीएमसी की जनवरी 2026 में होने वाली आम चुनाव की आरक्षण लॉटरी मंगलवार 11 नवंबर को सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। यह लॉटरी बालगंधर्व रंगमंदिर के भूतल स्थित ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित की जाएगी, जो नेशनल कॉलेज के सामने, बांद्रा पश्चिम में स्थित है।
आरक्षण का प्रारूप शुक्रवार, 14 नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा। वहीं आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराने की अवधि शुक्रवार, 14 नवंबर से लेकर गुरुवार, 20 नवंबर तक (दोपहर 3।00 बजे तक) निर्धारित की गई है।
इन आपत्तियों और सुझावों को स्वीकार करने के लिए बीएमसी के विभागीय कार्यालयों में स्थित सहायक कर निर्धारक और संकलक के कार्यालय नियुक्त किए गए हैं।
प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। बीएमसी ने इस वर्ष 227 चुनावी वार्डों को अंतिम रूप दिया है, जो 2017 के चुनावों के समान हैं।
2011 की जनगणना के अनुसार तैयार इस अंतिम सूची में 227 चुनावी वाडों की कुल आबादी 1,24,42,373 है, जिनमें से 8।03 लाख अनुसूचित जाति और 1।29 लाख अनुसूचित जनजाति के लोग हैं। इसमें से 61 सीटें ओबीसी, 15 सीटें अनुसूचित जाति व 2 सीटे अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, बची हुई 149 सीटों में से 75 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएगी क्योंकि 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने के लिए प्रावधान है।
ये भी पढ़ें :- Jalogaon-Nashik में नए गठबंधन संकेत, शरद पवार गुट की सियासी चाल चर्चा में
वहीं 74 सीटें सामान्य वर्ग के लिए रहेंगी। बीएमसी चुनाव को लेकर पूर्व नगर सेवकों में बेचैनी का माहौल है। कौनसी सीटें आरक्षित रहेगी और इसके लिए वे बेचैन नजर आ रहे है, जिसका फैसला आज हो जाएगा।






