बीएमसी चुनाव 2026 (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: बीएमसी चुनाव में मराठी बनाम अमराठी के साथ सांप्रदायिक मुद्दा छाया हुआ है। इसके बावजूद कई राजनीतिक दलों ने समन्वय स्थापित करने की कोशिश की है। मराठी भाषियों को प्राथमिकता दी गई है। लेकिन उत्तर भारतीयों को भी प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है।
अब तक 66 उत्तर भारतीयों को राजनीतिक दलों ने टिकट दिया है। कांग्रेस ने 18, सपा-14, बीजेपी-11 एनसीपी (एपी)-9, आप पार्टी-8 एआईएमआईएम-5, मनसे, एनसीपी (एसपी) और वंचित ने एक-एक उत्तर भारतीय को टिकट दिया है।
कांग्रेस ने सभी राजनीतिक दलों से सबसे ज्यादा टिकट उत्तर भारतीयों को दिए हैं। इसमें वार्ड क्र। 218 से रेखा ठाकुर, 61- दिव्या सिंह, 66- मेहर मोहसिन हैदर, 71- राधा यादव, 81- कविता सरोज, 43- सुदर्शन सोनी, 51- रेखा सिंह, 165- मोहम्मद आजमी, 167- समी आजमी, 102- रहबर सिराज खान, 175 लतिका यादव, 137-निजामुद्दीन राईन, 34 हैदर असलम,- 04- राहुल विश्वकर्मा, 05- नरेंद्र कुमार शर्मा 23 राजदीप पांडे। 28 अनंतां यादव, 29-देवकुमार कनौजिया, 44 से मंजू यादव को टिकट दिया गया है।
ये भी पढ़ें :- BMC Election 2026: मुंबई पर कब्जे की साजिश का आरोप, राज ठाकरे ने छोड़े पुराने मतभेद
बीजेपी तीसरे नंबर है। 13 से रानी त्रिवेदी, 23 शिवकुमार झा, 24 स्थाति जायसवाल, 31-गनीषा यादव, 36 सिद्धार्थ शर्मा, 43 विनोद मिश्रा, 44 संगीता ज्ञानमूर्ति शर्मा, 69 सुधा सिंह, 72- ममता यादव, 110-जेनी शमी, 122 – चंदन शर्मा, 174 साक्षी कनौजिया को टिकट दिया गया है, इसके अलावा बीजेपी ने दो अन्य हिंदी भाषियों को भी उम्मीदवार बनाया है, जिसमें 221 से आकाश पुरोहित और 47 से तेजिंदर सिंह तिवाना का नाम शामिल है।