बीएमसी (pic credit; social media)
Mumbai News: मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष एवं सांसद वर्षा गायकवाड़ ने मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को माध्यम बनाकर राज्य सरकार पर शुक्रवार को जोरदार हमला बोला । उन्होंने कहा कि बीएमसी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है और मुंबईकरों का पैसा लूटा जा रहा है । सत्ताधारी पार्टी के नेताओं, बीएमसी अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से मुंबईकरों का पैसा लूटा जा रहा है ।
नगरीय विकास विभाग से टेंडर जारी हो रहा है और यह काम किसे दिया जाएगा, यह पहले से ही तय हो जाता है । सांसद वर्षा ने आरोप लगाया है कि भ्रष्ट महायुति सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि केवल पसंदीदा ठेकेदारों को ही टेंडर मिलें । लेकिन इसके चलते मुंबई वासियों का जीना दुश्वार होने लगा है ।
“महायुति सरकार मस्त, मुंबईकर संकटग्रस्त” अभियान के तहत, सांसद वर्षा और प्रवक्ता सचिन सावंत ने मुंबई कांग्रेस के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय राजीव गांधी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होंने बीएमसी में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया ।
उन्होंने आगे कहा कि हम पिछले दो महीनों से मुंबई नगर निगम में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर कर रहे हैं । भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान, बीएमसी में पैसे की लूट हो रही है । नियम और शर्तें इस तरह बनाई जाती हैं कि केवल पसंदीदा ठेकेदारों को ही टेंडर मिलें । सांसद गायकवाड़ ने यह भी कहा कि अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट को महायुति सरकार के काल में अर्बन डिजास्टर डिपार्टमेंट बनाने का ही काम हुआ है ।
पाइपलाइन टेंडर में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि गुंदवली टनल शाफ्ट से मोदक सागर में वाई जंक्शन डोम तक 3,000 मिमी व्यास वाली मुख्य पाइपलाइन का काम इसी तरह से दो पसंदीदा ठेकेदार कंपनियों को दिलाने की व्यवस्था की गई ।
पहले 42 किलोमीटर पाइप बदलने की लागत लगभग 2,000 करोड़ रुपए आने की उम्मीद थी, लेकिन एक साल के भीतर ही काम को 50 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया और अनुमान 3,500 करोड़ रुपए हो गया है । ये टेंडर मुख्य पाइपलाइन के डिजाइन, निर्माण और निर्माण के लिए आमंत्रित किए गए हैं ।
यह भी पढ़ें- ‘864 दिनों की हिंसा… आपने तब से 46 विदेश यात्राएं की, मणिपुर नहीं गए’, PM के दौरे पर खड़गे का हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद वर्षा, वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन सावंत के साथ मुंबई कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरेश चंद्र राजहंस, शकील चौधरी, निजामुद्दीन राइन और अजंता यादव मौजूद थे ।