केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nitin Gadkari On Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जबरदस्त बढ़त पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जनता ने जातिवाद की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है और अभूतपूर्व तरीके से एनडीए का समर्थन किया है, जिससे यह ऐतिहासिक जीत संभव हुई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से बातचीत में एनडीए की बढ़त पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने जातिवाद की राजनीति को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने अभूतपूर्व और ऐतिहासिक तरीके से एनडीए का समर्थन किया है।
गडकरी के अनुसार, विकास और कल्याण पर केंद्रित बिहार की डबल इंजन सरकार को जनता का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने जोर दिया कि सड़क, पानी, बिजली, उद्योग, विकास और रोजगार जैसे मुद्दों के दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोग इन दीर्घकालिक समाधानों से उम्मीदें रखते हैं।
नितिन गडकरी ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले दस साल में किए गए कार्यों को दिया। उन्होंने जनता का अभिनंदन करते हुए विश्वास जताया कि एनडीए की यह जीत बिहार को एक विकसित राज्य के रूप में निश्चित रूप से बनाकर रहेगी।
राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने भी एनडीए के बहुमत से आगे बढ़ने पर कहा कि यह बिहार की जनता की जीत है। मोहोल ने कहा कि बिहार की जनता ने दोबारा पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें:- ‘चौंकना मत…यह महाराष्ट्र पैटर्न’, बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संजय राउत ने कसा तंज
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले 11 साल में यहां पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार और देश की जनता विकास के लिए वोट करती है। मोहोल ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर जनता को बहुत बधाई और धन्यवाद भी दिया।
एनडीए की सफलता पर बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले ही दावा किया था कि एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा। सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को ‘हिट’ बताया।
उन्होंने तो यहां तक दावा किया था कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीटों के प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इस जीत ने साफ कर दिया है कि बिहार की जनता ने विकास, कल्याण और स्थिर शासन को प्राथमिकता दी है।