भिवंडी मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: शहर को साफ-सुथरा रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। रहवासी सोसाइटी में रहने वाले एवं दुकानदारों सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कचरा घंटा गाड़ी एवं मनपा द्वारा निर्धारित जगहों पर ही कचरा डालना चाहिए, शहर को स्वच्छ, सुंदर रखे जाने में नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है।
मनपा आयुक्त अनमोल सागर ने शहर स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए मनपा कर्मियों पर स्वच्छता कार्यों में लापरवाही नहीं किए जाने के निर्देश दिए हैं। शहर को स्वच्छ, सुंदर करने की कवायद में जुटे मनपा आरोग्य उपायुक्त विक्रम दराडे ने सड़क किनारे कचरा फेंकने वाले नागरिकों से कहा है कि आरोग्य विभाग जनहित से जुड़े स्वच्छता के मुद्दे पर प्राथमिकता से कार्य कर रहा है।
शहर की सुंदरता बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई: दुकानदारों, होटल संचालकों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, अस्पतालों, ठेला धारकों द्वारा सड़क किनारे और रहिवासी सोसाइटियों में कचरा फेंक कर शहर की खूबसूरती को बिगाड़ने वालों पर आर्थिक जुर्माना ठोंका जाएगा।
गौरतलब हो कि मनपा प्रशासक, आयुक्त अनमोल सागर ने 4 माह पूर्व मनपा प्रशासकीय चार्ज संभालते ही शहर स्वच्छता, सौंदयीकरण विषय को प्राथमिकता में शामिल किया था। प्रशासक, आयुक्त अनमोल सागर के निर्देशानुसार, मनपा तेजतर्रार आरोग्य 2 बार मनपा सफाई कर्मियों को शहर की साफ-सफाई पुख्ता तरीके से अंजाम देने के निर्देश स्वच्छत्ता आरोग्य निरीक्षक जे एम सोनवने और हरीश भंडारी को दिए हैं।
मनपा उपायुक्त दराडे की कार्यकुशलता एवं मनपा सफाई कर्मियों की कड़ी मेहनत से शुरू हुई शहर स्वच्छता की वजह से भिवंडी शहर के उपायुक्त विक्रम दराडे ने शहर में सुबह-शाम से आंशिक तौर पर गंदगी का कला मिटता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें :- Ease Of Doing Business का रास्ता हुआ साफ, Tariff War ने निपटने के लिए महाराष्ट्र में बनेगा वॉर रूम
विगत 2 वर्षों ता स्वच्छता रेटिंग में 100 क्रमांक पर रहने वाल भिवंडी शहर अब करीब 65 क्रमांक ता पहुंच चुका है। मनपा शौचालय होने से खुले में शौच नहीं कर स्वच्छता को प्राथमिकता देने लगे हैं। जागरूक नागरिकों क मानना है कि मनपा सफाई कर्मियों की क मेहनत से भिवंडी शहर काफी हद तक सा सुथरा दिखाई पड़ना शुरू हो गया है। ठेकेद द्वारा ट्रक, घंटा गाड़ी में कचरा डालकर डंपि ग्राउंड में प्रतिदिन फेंके जाने से स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त शहर की तर कदम बढ़ा रहा है।