
बालासाहेब ठाकरे को पुष्पांजलि अर्पित करते राज ठाकरे व उद्धव ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Raj And Uddhav Pay Tribute To Balasaheb Thackeray: शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की 17 नवंबर को 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देशभर से शिवसैनिक मुंबई के शक्ति-स्थल पर पहुंचे। सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम यह रहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे 11 साल बाद एक साथ नजर आए।
बाला साहेब ठाकरे की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ दिखाई दिए। दोनों ठाकरे बंधुओं ने मुंबई के शक्ति स्थल पर दिवंगत बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह मुलाकात इसलिए विशेष है क्योंकि पूरे 11 साल बाद ठाकरे बंधु इस शक्ति-स्थल पर साथ दिखाई दिए।
ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने परिवार सहित स्मृति-स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जबकि मनसे प्रमुख राज ठाकरे, मनसे नेता बाला नांदगांवकर और नितीन सरदेसाई के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान उद्धव ठाकरे के साथ रश्मि ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ-साथ मनसे के प्रमुख नेता भी मौजूद थे।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेचे अध्यक्ष श्री. राज ठाकरे ह्यांनी आज शिवतीर्थ येथील स्मृतीस्थळावर वंदनीय हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे ह्यांना स्मृतिदिनानिमित्त अभिवादन केले. pic.twitter.com/conyEQU9Fw — ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) November 17, 2025
इस मुलाकात को राज्य के राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए विशेष महत्व मिला है। राज्य में आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों की पृष्ठभूमि पर मनसे और शिवसेना के गठबंधन की चर्चा जोरों पर है। समय-समय पर दोनों ठाकरे बंधु साथ दिखे हैं, और सोमवार को हुई इस मुलाकात ने इन चर्चाओं को और बल दिया है।
बालासाहेब ठाकरे की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर, शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक महत्वपूर्ण टिप्पणी भी प्रकाशित की गई थी। इसमें कहा गया था कि यदि राज्य की राजनीति में दोनों ठाकरे बंधु फिर से एकजुट होते हैं तो वही बाला साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर, शिंदे ने शरद पवार से मिलाया हाथ! भाजपा-अजित पवार से होगा मुकाबला
देशभर के शिवसैनिकों और मनसैनिकों की भी यह इच्छा बताई जा रही है कि दोनों ठाकरे बंधु एक साथ आएं। सोमवार को दोनों ठाकरे बंधुओं के एक साथ दिखाई देने से कई लोगों में संतोष का माहौल देखा गया।
इस अवसर पर, कई दिनों से बीमार चल रहे और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहे सांसद संजय राउत भी बाला साहेब के स्मृति-स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। गंभीर बीमारी होने के बावजूद बाला साहेब के प्रति सम्मान जताते हुए, वह सोमवार को घर से बाहर निकले। उन्होंने मास्क पहनकर शिवसैनिकों की भीड़ के बीच स्मृति-स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाला साहेब की पुण्यतिथि पर वह स्वयं को रोक नहीं पाए और घोषणा के 17वें दिन वे घर से निकलकर स्मृति-स्थल पर उपस्थित हुए।






