कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी जान जाने के बाद अब उनके पैसों पर भी खतरा मंडरा रहा है। एक पूर्व बैंक कर्मचारी इसकी साजिश रच रहा था। लेकिन परिवार को भनक लगते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बैंक खातों से पैसा निकालने की मंशा से पूर्व बैंक कर्मचारी उनका मोबाइल नंबर कथित तौर पर हासिल करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। बांद्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एमबीए डिग्रीधारी विवेक सभरवाल (48) को रविवार रात राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया।
बाबा सिद्दीकी की बेटी डॉ. अर्शिया सिद्दीकी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, बाबा की मृत्यु के बाद, परिवार उनके मोबाइल नंबर को सक्रिय रखना चाहता था, और इसलिए उनकी मां शाहजीन सिद्दीकी मोबाइल सेवा प्रदाता को आवेदन देकर उक्त नंबर की ‘अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता’ बन गईं।
शिकायत के मुताबिक उनकी मां को 25 जून को ‘वोडाफोन आइडिया’ से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता को अपडेट करने के लिए एक आवेदन दिया गया था।
जब उनकी मां ने उन्हें वह ईमेल दिखाया, तो अर्शिया सिद्दीकी को पता चला कि किसी ने कंपनी में अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता को बदलने के लिए एक ईमेल आईडी से आवेदन किया था, जो शाहजीन सिद्दीकी की ईमेल आईडी से मिलती जुलती थी, लेकिन उसमें एक अक्षर का अंतर था। जब उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का पता उस मोबाइल नंबर के आधार पर लगाया गया जिसका इस्तेमाल उसने सेवा प्रदाता को आवेदन करने के लिए किया था। आरोपी विवेक सभरवाल पहले एक बैंक में काम करता था। उसने पुलिस के सामने कथित तौर पर कबूल किया कि वह एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के नंबर का अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता बनना चाहता था, ताकि उनके बैंक खातों तक पहुंच प्राप्त कर सके और पैसे चुरा सके।
‘पटक-पटककर…’, CM फडणवीस ने निशिकांत दुबे को दिखाया आईना, कहा- ये ठीक नहीं
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।