
अनमोल बिश्नोई (सौ. सोशल मीडिया )
Anmol Bishnoi News: मुंबई क्राइम ब्रांच अनमोल बिश्नोई को अपनी कस्टडी में लेने के लिए सबूत इकट्ठा कर रही है, ताकि उससे एनसीपी के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर हुई गोलीबारी के मामले में पूछताछ की जा सके।
दोनों मामलों में अनमोल को बांछित आरोपी बताया गया है, और पुलिस इन मामलों में उसकी हिरासत की मांग करेगी। मुंबई पुलिस ने इन दोनों मामलों में लॉरेंस बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध भेजा था। लॉरेंस फिलहाल गुजरात की सावरमती जेल में बंद है। मुंबई पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ऑडियो क्लिप जिसमें शूटरों से बातचीत हुई थी।
अपराध शाखा द्वारा दायर आरोपपत्र के अनुसार, अनमोल ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग के दौरान शूटरों को दिए गए निर्देशों दिया था कि हेलमेट मत पहनो।
निडर दिखने के लिए फायरिंग करते समय सिगरेट पियो। तुम इतिहास रच दोगे, अपनी बातचीत में अनमोल ने शूटरों से कहा था कि, ‘वहां पे गोलियां बड़े सोच-समझकर और सारी जगह तुरंत चलानी हैं।
चाहे अपने को आधा मिनट लगे तो भी दिक्कत नहीं, एक मिनट लगे या डेढ़ मिनट लगे, कोई दिक्कत नहीं है। और ऐसे चलानी हैं कि भाई (सलमान) डर जाएं।
हमें वक्त चाहिए, सिगरेट पीते-पीते ही चलाना, ताकि कैमरा आ जाए। ऐसे लगे कि बेखौफ चला रहे हैं। मतलब अपने को ये चीज दिखानी है कि इनको कोई डर नहीं है ये बेखौफ थे।
राम राम भाई लोग, आप सबको लॉरेंस भाई ने भी राम राम बोलने को बोला है। क्या चल रहा है? अपने को एक काम करना है, हिम्मत रखो। बांद्रा में घर के पास रेकी करना है, उसके एरिया में एक घर बाहर से ले लो। अपना काम होने के बाद एक चारपहिया गाड़ी और एक फ्लैट हर एक को मिलेगा। उसे पहले 5 लाख रुपये एडवांस दूंगा।
ये भी पढ़ें :- Mumbai-Pune में लाखों वाहन बिना HSRP, सरकार ने कहा-अब और मौका नहीं
अपने भाई का बदला लेना है। अनमोल ने आरोपियों को सिद्दीकी के बांद्रा स्थित आवास के पास रेकी करने का निर्देश दिया था। उनके प्रयासों के लिए इनाम देने का वादा भी किया था।
पुलिस के अनुसार अक्टूबर 2024 में मारे गए बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपपत्र में पुलिस ने उल्लेख किया है कि, साजिश का मास्टरमाइंड अनमोल लगातार उन लोगों के संपर्क में था। जिन्होंने हत्या को अंजाम दिया और उन्हें फ्लैट, कार और 5 लाख अग्रिम देने का वादा करके प्रेरित किया था।






