अजित पवार और अंजली दमानिया (सौ. सोशल मीडिया )
Anjali Damania On Deputy CM Ajit Pawar: सोशल एक्टिविस्ट अंजलि दमानिया ने बुधवार को डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के जमीन घोटाले को लेकर फिर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि 24 घंटे में अजित डीसीएम के अलावा पुणे के पालक मंत्री पद से इस्तीफा दें, नहीं तो वे दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलेंगी और इस मामले की शिकायत करेंगी।
अंजलि ने कहा कि पुणे के 40 एकड़ जमीन घोटाले में अभी तक डीसीएम के पुत्र पार्थ के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है, जिस पर विपक्ष भी लगातार सवाल खड़े कर रहा है।उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि जो डेटा उनके हाथ लगा है, वह महाराष्ट्र को हिलाकर रख देगा। अंजलि ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी अजित को डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने की मांग की है।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि आखिर किस अधिकार से अंजलि दमानिया मेरा इस्तीफा माग रही है। उनके पास मेरा इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है। मैने इस मामले में मुख्यमंत्री फड़णवीस के अलावा प्रमुख नेता को सारी जानकारी दे दी है। एसआईटी मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर जी भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
अंजलि ने कहा कि मेरे हाथ पार्थ पवार की कंपनी अमेडिया एंटरप्राइजेस के खिलाफ ऐसे सबूत लगे हैं, जी महाराष्ट्र को हिलाकर रख देंगे, इस कंपनी ने डेटा सेंटर शुरू करने के लिए अप्लाई किया है। ऐसे में स्टाम्प ड्यूटी माफ करने का कोई सवाल ही नहीं है।
ये भी पढ़ें :- 26/11 Anniversary: CM फडणवीस, राष्ट्रपति मुर्मू व अमित शाह ने शहीदों को नमन किया