
Andheri West wards (सोर्सः सोशल मीडिया)
BMC Election Results 2026: अंधेरी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मनपा के कुल सात वार्ड शामिल हैं। 2017 के मनपा चुनाव में इनमें से पांच वार्डों पर भाजपा और दो पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस बार भाजपा ने अपना जनाधार बढ़ाते हुए छह वार्डों पर जीत का परचम लहराया है, जबकि कांग्रेस एक वार्ड जीतने में सफल रही।
कभी कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है, वहीं शिवसेना में हुए विभाजन के बाद उसके दोनों गुटों की स्थिति कमजोर नजर आ रही है। भाजपा ने वार्ड क्रमांक 65 में एक साधारण कार्यकर्ता को मैदान में उतारकर पहली बार जीत दर्ज की है। वार्ड क्रमांक 67, 68, 69, 70 और 71 में भाजपा के उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जबकि वार्ड क्रमांक 66 कांग्रेस के खाते में गया है।
अंधेरी पश्चिम के इन वार्डों में अमीरी और गरीबी के बीच का अंतर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। जुहू और डीएन नगर जैसे क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर है, जबकि झोपड़पट्टी बहुल इलाकों में सड़कों पर जगह-जगह फैला कचरा स्वच्छता अभियानों की पोल खोलता है।
यह क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है, लेकिन इसके साथ कई जमीनी समस्याएं भी बनी हुई हैं। यहां की प्रमुख चुनौतियों में ट्रैफिक जाम, सीमित पार्किंग, कई इलाकों में अनियमित जलापूर्ति, बारिश के दौरान जलभराव, फुटपाथों पर अतिक्रमण और कूड़ा-कचरा प्रबंधन की कमी शामिल हैं। साथ ही, युवाओं में बढ़ती नशाखोरी भी एक गंभीर सामाजिक समस्या बनती जा रही है।
वार्ड 69 की नगरसेविका सुधा शंभुनाथ सिंह ने कहा कि “स्लम क्षेत्रों में साफ-सफाई पहली प्राथमिकता है। भवंस कॉलेज के आसपास कचरे का अंबार लगा रहता है, जिसे कचरा-मुक्त बनाना होगा। पेयजल, गार्डन, फुटपाथ और हॉकर्स के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। बीएमसी मार्केट के आरक्षित प्लॉट में हॉकर्स को व्यवस्थित रूप से व्यवसाय के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।”
वार्ड 65 के नगरसेवक बंदेरी विठ्ठल तीप्पाण्णा ने कहा कि “वार्ड में ‘आपला दवाखाना’ शुरू करना जरूरी है। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। झोपड़पट्टियों में गटर-नालों और पेयजल लाइनों की स्थिति खराब है, जिसे सुधारा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।”
वार्ड 66 की नगरसेविका ने कहा कि मेहर मोहसिन हैदर “यह वार्ड पिछले चार वर्षों से उपेक्षित रहा, जिससे जनता को बुनियादी समस्याओं से जूझना पड़ा। मनपा स्कूलों की सफाई के लिए नियुक्त आउटसोर्स एजेंसियां प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रही हैं। गांवदेवी डोंगर की सड़कों की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति सुधारना प्राथमिकता होगी।”
ये भी पढ़े: शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस, संभाजीनगर में 260 शालाओं में एक साथ स्वास्थ्य परामर्श कार्यशाला
वार्ड 71 की नगरसेविका सुनीता राजेश मेहता ने कहा कि “क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर है, इसलिए पुरानी पाइप लाइनों को बदला जाएगा। कई जगहों पर बने पेवर रोड का कांक्रीटीकरण किया जाएगा। कूड़ा-कचरा निस्तारण के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
वार्ड 70 के नगरसेवक अनीष नवल मकवानी ने कहा कि “इर्ला मार्केट को हॉकर्स से मुक्त कराना हमारी पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में काम शुरू हो चुका है। क्षेत्र को गंदगी से मुक्त करने के साथ बेहतर सड़कें, फुटपाथ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।”
(इनपुट: गंगाराम विश्वकर्मा)






