अमृत भारत एक्सप्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच हाई स्पीड ट्रायल अमृत भारत नॉन-एसी एलएचबी पुश-पुल रेक की उच्च गति क्षमता को परखने के लिए अहम कदम उठाया है।
वेस्टर्न रेलवे की ओर से 22 सेंट्रल कोच वाली इस रैक का कंफर्मेटरी ओसिलोग्राफ कार रन ट्रायल अहमदाबाद-वडोदरा-मुंबई सेक्शन पर प्रस्तावित किया गया है, जिसमें अधिकतम 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
आरडीएसओं के निर्देश और महाप्रबंधक की मजूरी के बाद रेक को साबरमती स्थित आईसीडी में स्टेबल किया गया है। रेक में आवश्यक इंस्ट्रूमेंटेशन, फिटनेस जांच और तकनीकी तैयारियां की जा रही है। मैकेनिकल, इलेक्ट्रकल और सिग्नल एवं टेलीकॉम विभागों के बीच समन्वय के साथ सफाई, पावर सप्लाई, डेटा एक्विजिशन सिस्टम, कम्युनिकेशन सेटअप और सुरक्षा इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं।
ट्रायल रन 23 जनवरी को अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल और 24 जनवरी को वापसी दिशा में प्रस्तावित है। दिन के उजाले में बिना रुकावट मार्ग उपलब्ध कराया जाए, ताकि सभी निर्धारित गति प्रतिबंधों का पालन करते हुए 130 किमी प्रतिघंटा की स्पीड हासिल की जा सके।
ये भी पढ़ें :- शिवसेना और राकां विवाद निर्णायक मोड़ पर, शिंदे-ठाकरे और पवार विवाद पर सुनवाई 18 फरवरी को
लोको पायलट और गार्ड की तैनाती की जा रही है। आरडीएसओ की टीम के ठहरने की व्यवस्था, परीक्षण उपकरणों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे निगरानी और संबंधित विभागों की ऑन-ग्राउंड मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।