आदित्य ठाकरे व अमित ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र व वर्ली विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे को इस बार विधानसभा चुनाव में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे इस बार भतीजे आदित्य के खिलाफ मजबूती से ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। आदित्य के वर्ली ए+ कॉन्सेप्ट को चुनौती देने के लिए राज ने वर्ली विजन जारी कर दिया है। इसी के साथ ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि इस बार वर्ली में ठाकरे बनाम ठाकरे मुकाबला देखने को मिल सकता है। यानी उद्धव के पुत्र आदित्य के राज के पुत्र अमित मैदान में उतर सकते हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर अमित ने कहा कि वर्ली का विषय हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला था लेकिन इसकी जानकारी मीडिया तक कैसे पहुंचा, इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। लेकिन मैं किसी भी जगह और किसी के भी खिलाफ अखाड़े मैदान में उतरने को तैयार हूं। मेरी पार्टी जहां से भी लड़ने के लिए कहेगी और जिसके खिलाफ भी लड़ने के लिए कहेगी, मैं लड़ने के लिए तैयार हूं। जहां भी पार्टी को मेरी जरूरत होगी मैं वहां से विधानसभा लड़ने के लिए तैयार हूं।
यह भी पढ़ें:– सोलापुर में अजित पवार ने की भविष्यवाणी, बता दिया कब होगा महाराष्ट्र चुनाव का ऐलान
अमित ठाकरे की वर्ली से उम्मीदवारी की अटकलों के बीच राज ठाकरे एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने सोमवार को सुबह 9 बजे अपने निवास ‘शिवतीर्थ’ पर एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के प्रमुख नेता, महासचिव और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों का ऐसा दावा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव में वर्ली से अमित की उम्मीदवारी के अलावा अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में इच्छुक व संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हो सकती है।
बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ली से आदित्य के खिलाफ राज अपने फार ब्रांड नेता संदीप देशपांडे को मैदान में उतार सकते हैं। दही हांडी उत्सव से पहले वर्ली विधानसभा क्षेत्र में लगे पोस्टर-बैनरों से ऐसे ही संकेत दिए गए थे। शनिवार को वर्ली विजन जारी करने के दौरान भी राज ने संदीप की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वर्ली में आदित्य के खिलाफ राज अपने पुत्र अमित को मैदान में उतारते हैं या फिर संदीप को।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव से पहले टूटेगी महाविकास अघाड़ी! संजय राउत बोले- 288 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार