अंबादास दानवे और चंद्रशेखर बावनकुले (डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र गोसेवा आयोग ने राज्य की सभी कृषि उपज मंडी समितियों को पत्र जारी कर 3 जून से 8 जून तक पशु बाजार बंद रखने का निर्देश दिया है। बकरीद के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। सभी एपीएमसी को 27 मई को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि राज्य में गोवंश वध के खिलाफ कानून चार मार्च 2015 से लागू है। पत्र में एपीएमसी को सतर्क रहने को कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि गोवंश वध, उनकी बिक्री और खरीद तथा भंडारण अवैध है।
गोसेवा आयोग के इस फैसले पर पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार छिड़ गई है। इस मामले में विपक्षी नेता अंबादास दानवे का कहना है कि गोसेवा आयोग को बाजार रोकने का अधिकार नहीं है। राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे कहते हैं, “व्यापार की अनुमति क्यों नहीं दी जानी चाहिए? यह गलत है। व्यापार होता है। गोसेवा आयोग ने कुछ कहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि यह सरकार है। यह सिर्फ एक आयोग है। इसका काम गायों की रक्षा करना है, यहीं इसका अधिकार क्षेत्र समाप्त हो जाता है।”
अंबादास दानवे ने आगे कहा, “अन्य पशुओं का व्यापार रोकना गोसेवा आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लोग जानवरों का बाजार तो लगाते है, जब चारा नहीं मिलता था, तो लोगों ने अपने जानवर बेचे। बाजार रोकना गलत है, अगर कोई अवैध कार्रवाई होती है तो रोक सकते है। लेकिन वैध चीजों पर रोक नहीं लगा सकते। इसमें शिवसेना का कोई रोल नहीं है। ये काम दो-चार दिन नहीं बल्कि सालों-साल शुरू रखना चाहिए। इस पर बस राजनीति कर रहे है।”
Mumbai, Maharashtra: The Maharashtra Goseva ayog has issued a letter to all agricultural produce market committees in the state, directing them to keep animal markets closed from June 3 to June 8. This decision has been taken in view of Bakrid
LoP in the State Legislative… pic.twitter.com/eQtSj9CJgK
— IANS (@ians_india) June 2, 2025
दूसरी ओर पक्ष ने इस फैसले का स्वागत किया है। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस फैसले पर कहा, “गोसेवा आयोग ने बहुत अच्छा फैसला किया है, क्योंकि इन दिनों में बहुत सी गाये काटी जाती है।”
Nagpur, Maharashtra: Minister Chandrashekhar Bawankule says, “The Goshala Commission has made a very good decision because during these days, many goats that are left are at risk of being slaughtered. If the market remains closed for five days, the cows that come to the market… pic.twitter.com/G5shigh8FW
— IANS (@ians_india) June 2, 2025
नासिक में मौजूद दिग्ग्ज नेताओं की फौज, राज्यपाल समेत फडणवीस, शिंदे, पवार और राउत एक साथ
उन्होंने कहा कि अगर पांच दिन तक बाजार बंद रहता है, तो बाजार में आने वाली गायों की रक्षा होगी और उन्हें काटा नहीं जाएगा। बकरीद के दौरान आमतौर पर बाजार से बकरियों और बछड़ों को कटने के लिए भेजने का बड़े पैमाने पर प्रयास होता है। गोसेवा आयोग ने अच्छा निर्णय लिया है। पांच दिन बाजार बंद रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।