
पृथ्वीराज चौहान (सौ. सोशल मीडिया )
Prithvi Raj Chauhan Reaction On Ajit Pawar Death News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में हुई मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए बड़ी क्षति बताया है।
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि जैसे ही उन्हें सुबह इस हादसे की जानकारी मिली, वह स्तब्ध रह गए। यह बेहद झकझोर देने वाली खबर थी। उन्होंने कहा कि अजित पवार एक लोकप्रिय और जमीनी नेता थे, जिनमें राज्य का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता थी।
अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए चव्हाण ने बताया कि उन्होंने अजित पवार के साथ कई वर्षों तक मिलकर काम किया। उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए कहा कि एक बार नाराज होकर अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन 15–20 दिन बाद उन्हें मनाकर दोबारा मंत्रिमंडल में लाया गया।
चव्हाण ने कहा कि समय के साथ राजनीतिक मतभेद जरूर हुए और दोनों अलग-अलग खेमों में चले गए, लेकिन अजित पवार के नेतृत्व, कार्यकुशलता और लोकप्रियता को वह आज भी सम्मान की नजर से देखते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अजित पवार को बेहद मेहनती और अनुशासित नेता बताया। उन्होंने कहा कि अजित पवार हमेशा मीटिंग में पूरी तैयारी के साथ आते थे, समय के पाबंद थे और सुबह सात बजे से ही लोगों से मिलना शुरू कर देते थे।
चव्हाण ने बताया कि अजित पवार ने लंबे समय तक वित्त विभाग संभाला और कई बजट पेश किए। इस बार भी वह महाराष्ट्र का नया बजट पेश करने की तैयारी में जुटे हुए थे। चुनावी व्यस्तताओं के बावजूद वह लगातार सक्रिय थे।
पृथ्वीराज चव्हाण ने इस मौके पर निजी विमान सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कई बार निजी विमानों का रखरखाव ठीक से नहीं किया जाता, इसलिए DGCA को इस पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें :- Ajit Pawar Plane Crash: फोरेंसिक जांच शुरू, चार्टर प्लेन मालिक ने पायलट पर कही बड़ी बात
उन्होंने सरकार से अपील की कि निजी विमान कंपनियों को लाइसेंस देने और निगरानी के नियमों को और सख्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।






